इन तरीकों से करें लकड़ी के बर्तनों को साफ, लगेंगे नए जैसे

लकड़ी के बर्तन दिखने में तो काफी अच्छे होते हैं, लेकिन अगर इन पर दाग लग जाएं तो इन्हें साफ करने में पसीने छूट जाते हैं और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी इन दागों के कारण लकड़ी के बर्तन खराब भी दिखने लगते हैं और इसलिए इन्हें सही से साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है। चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जो इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं।
अगर आप लकड़ी के बर्तनों पर लगे दागों से परेशान हैं तो सिरके का इस्तेमाल करके इनसे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में तीन बड़ी चम्मच सिरका और एक से दो चम्मच शहद डालकर उन्हें अच्छे से मिला लें और फिर जब आपको लगे कि दोनों चीजें अच्छे से मिल गई हैं तो इन्हें एक साफ कपड़े की मदद से लकड़ी के गंदे बर्तनों पर रगड़ें। इससे बर्तन बहुत जल्द साफ हो जाएंगे और एकदम नए दिखेंगे।
नमक एक ऐसी सामग्री है जिसका इस्तेमाल करके लकड़ी के बर्तनों को अच्छे से साफ किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में पानी उबाल लें और फिर इसमें एक चम्मच नमक डालकर दाग लगे बर्तन को कुछ देर के लिए इसमें डुबो दें। इसके बाद बर्तन को निकालकर धूप में सुखाने के लिए रख दें। इस तरीके को आजमाने से आपके बर्तन पहले की तरह चमचमा उठेंगे।
लकड़ी के बर्तनों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी के साथ नींबू का रस डाले और गंदे बर्तन को लगभग 5-10 मिनट के लिए इसमें डुबोकर छोड़ दें। 10 मिनट बाद बर्तर को पानी से निकाल कर साफ कपड़े से साफ कर लें और पंखे के नीचे या फिर धूप में कुछ देर सुखाने के लिए छोड़ दें।
अगर आप चाहते हैं कि आपके लकड़ी के बर्तनों से सारे दाग हट जाएं और वे नए जैसे लगने लगें तो इस काम में बेकिंग सोडा आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए एक बर्तन में बेकिंग सोडा और नींबू के रस का मिश्रण तैयार कर लें और इस मिश्रण को दाग लगे बर्तनों पर लगा कर उन्हें कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। थोड़ी देर बाद इन्हें पानी से साफ करके अच्छे से सुखा लें।