गार्डन के लिए बेहद फायदेमंद है बेकिंग सोडा, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
आप अब तक बेकिंग सोडा का इस्तेमाल रसोई में खाना बनाने से लेकर घर साफ करने के लिए करते आए होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि बेकिंग सोडा आपके गार्डन के लिए भी बेहद काम का है।
दरअसल, बेकिंग सोडा गार्डन की जंगली घास-फूस को हटाने से लेकर मिट्टी के ph स्तर को जांचने में आपकी मदद कर सकता है।
आइये जानते हैं कि आप गार्डन में किस-किस तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
#1
हटाएं जंगली घास-फूस
अगर आप अपने गार्डन में उगी अनचाही जंगली घास से परेशान हैं तो उसे खत्म करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए बस आप घास के ऊपर थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कें। इससे धीरे-धीरे जंगली घास अपने आप ही खत्म हो जाएगी।
इस तरह से जंगली घास हटाने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपके पौधों या गार्डन की मिट्टी पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
#2
बनाएं पौधों के लिए कवकनाशी
अगर आपके गार्डन के पौधों में फफूंद लग गई है तो उसे साफ करने के लिए जल्द ही पौधों पर कवकनाशी (Fungicide) का छिड़काव करें क्योंकि फफूंद पौधों को खराब कर सकती है।
वैसे आप चाहें तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके पौधों के लिए कवकनाशी बना सकते हैं। इसके लिए बस एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच पानी के साथ चार बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इस मिश्रण को फफूंद वाले पौधे पर लगाएं।
#3
गार्डन की मिट्टी का जांचे ph स्तर
अगर आप चाहते हैं कि आपका गार्डन अच्छे से पनपे तो इसके लिए आपके गार्डन की मिट्टी का ph स्तर बेहतर होना चाहिए और गार्डन की मिट्टी का ph स्तर जांचने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए मिट्टी पर थोड़ा डिस्टिल्ड वाटर डालकर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। अगर मिट्टी में बुलबुले नजर आने लगे तो समझ जाएं कि मिट्टी का ph स्तर लगभग पांच से कम है जो कि सही नहीं है।
#4
टमाटर को करें मीठा
अगर आपने अपने गार्डन में टमाटर उगा रखें तो उन्हें मीठा पनपाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए बस अपने टमाटर के पौधों के चारों ओर मिट्टी पर बेकिंग सोडा छिड़कें क्योंकि बेकिंग सोडा मिट्टी में अवशोषित हो जाता है और अम्लता के स्तर को कम करता है।
हालांकि, ध्यान रखें कि आपको इसे पौधे के ऊपर नहीं छिड़कना है क्योंकि इससे पौधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।