
डार्क वुडन फ्लोरिंग के लुक को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो
क्या है खबर?
घर को एक अलग और क्लासी लुक देने में डार्क वुडन फ्लोरिंग काफी मदद करती है और इसी कारण आजकल इसका चलन काफी बढ़ गया है।
लेकिन इस फ्लोरिंग से घर को एक एलीगेंट लुक तभी मिलता है, जब आप इसके साथ डेकोर पर भी ध्यान दें क्योंकि ऐसी फ्लोरिंग से घर में थोड़ा अंधेरा छा जाता है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही आसान टिप्स लाए हैं जिन्हें अपनाकर आप डार्क वुडन फ्लोरिंग को आकर्षक बना सकते हैं।
#1
हल्के रंग के फर्नीचर का करें इस्तेमाल
अगर आपने अपने घर में स्टेन्ड डार्क वुडन फ्लोरिंग लगवाई है तो ऐसे में हल्के रंग के फर्नीचर को अपने घर में जगह दें। इससे आपके घर का रूप निखरकर आएगा।
दरअसल, बेहद डार्क वुडन फ्लोरिंग के साथ गहरे रंग के फर्नीचर का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता।
हालांकि अगर आपके पास पहले से ही गहरे रंग का फर्नीचर है और आप उसे बदलना नहीं चाहते हैं तो आप उनको हल्के रंग के कवर से सजा सकते हैं।
#2
दीवार के रंग पर दें ध्यान
इस तरह की फ्लोरिंग के साथ जब दीवार के रंगों की बात होती है तो यह आपके कमरे के आकार पर निर्भर करते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर फलोरिंग वाला कमरा बड़ा है तो ऐसे में आप कमरे की दीवारों पर गहरे रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठीक इसी तरह अगर कमरा छोटा है और आप उसे बड़ा दिखाना चाहते हैं तो ऐसे में आप हल्के रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#3
कैबिनेट कलर पर दें ध्यान
बात अगर कैबिनेट की करें तो डार्क वुडन फ्लोरिंग के साथ इनका रंग भी काफी अहम है और ये होम डेकोर को प्रभावित करता है।
इसलिए डार्क वुडन फ्लोरिंग के साथ हमेशा सफेद रंग के कैबिनेट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप क्रीम या अन्य हल्के रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि सफेद रंग के कैबिनेट का एक अलग ही प्रभाव पड़ता है, इसलिए इनका चयन काफी अच्छा विचार हो सकता है।
#4
प्राकृतिक खूबसूरती को दें जगह
डार्क वुडन फ्लोरिंग वाले घर की सजावट में अगर प्राकृतिक चीजें शामिल की जाएं तो इससे घर में एक ताजगी का अहसास होता है। साथ ही इस तरह आप हल्के रंग की मोनोटॉनी को तोड़कर अलग-अलग तरीकों से घर को सजा सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपके घर के किसी कमरे में डार्क वुडन फ्लोरिंग है तो आप उसके कोनों में पौधे रख सकते हैं। इसके अलावा घर में नेचुरल लाइटिंग को बढ़ाने की कोशिश भी करें।