फेंकने की बजाय बच्चों के मनोरंजन के लिए करें घर के पुराने टायरों का इस्तेमाल
टायर एक ऐसा उत्पाद है जिसका एक या दो नहीं बल्कि कई तरीकों से बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन आमतौर पर इन्हें यूं ही फेंक दिया जाता है जो कि गलत है क्योंकि आप चाहें तो इनसे काफी कुछ बना सकते हैं। आप चाहें तो इनका उपयोग बच्चों के खेलने की चीजें बनाने के लिए भी कर सकते हैं। आइए आपको टायर्स इस्तेमाल करने के ऐसे ही कुछ तरीके बताते हैं।
बच्चों के लिए बनाएं झूला
च्चों को झूला झूलना बेहद अच्छा लगता है और टायर के इस्तेमाल से उनके लिए आसानी से झूला बनाया जा सकता है। आपको मार्केट में कई डिजाइन के झूले मिल जाएंगे, लेकिन पुराने टायर से बने झूले की बात ही कुछ और है। यह सस्ते और बेहद कंफर्टेबल होते हैं। टायर की मदद से बने झूले में झूलने का मजा भी सबसे अलग है।
सीक्रेट प्लेस बनाना भी हो सकता है अच्छा विचार
आमतौर पर बच्चों को अपनी एक सीक्रेट प्लेस काफी अच्छी लगती है क्योंकि इन जगहों पर बैठकर वह अपना सारा दिन बिता सकते हैं। हालांकि कोरोना के कारण बच्चों का बाहर जाना सुरक्षित नहीं है, तो ऐसे में क्यों न आप उनके लिए एक सीक्रेट प्लेस घर पर ही तैयार कर दें। इसके लिए दो-तीन टायरों को कमरे के एक कोने में रखकर बच्चे के लिए एक खास जगह बना सकते हैं।
बनाया जा सकता है सैंड बॉक्स
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बच्चों को मिट्टी में खेलना काफी अच्छा लगता है और इसी कारण वे पार्क आदि जाना पसंद करते हैं। लेकिन कोरोना के चलते अभी बच्चों को घर से बाहर भेजना समझदारी का काम नहीं है। ऐसे में आप पुराने टायरों की मदद से सैंड बॉक्स तैयार कर सकते हैं। इसके बाद आप बच्चों को वो सैंड बॉक्स सौंप दें ताकि वे भरपूर मस्ती कर सकें।
बच्चों को बनाएं थोड़ा एक्टिव
अगर आप यह चाहते हैं कि घर पर रहते हुए बच्चों की मस्ती कम न हो और वह आपको परेशान न करें तो आप अपने गार्डन एरिया से लेकर उनके कमरे तक में पुराने टायर्स की मदद से एक वॉल या झूले बना सकते हैं ताकि वह फिजिकली एक्टिव रहें। इन्हें बनाना भी काफी आसान होता है। अगर आपको ऐसा कुछ बनाना नहीं आता है तो आप ऑनलाइन वीडियों का सहारा ले सकते हैं।