Page Loader
घर की तस्वीरें क्लिक करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

घर की तस्वीरें क्लिक करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

लेखन अंजली
Aug 19, 2020
01:41 pm

क्या है खबर?

लोग अपने आशियाने को सजाना और उसकी तस्वीरें खींचना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन अगर तस्वीरों को सही तरीके से क्लिक नहीं किया जाता तो ये तस्वीरें घर की खूबसूरती को ठीक से बयां करने में नाकाम रहती हैं। इसलिए आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका आपको घर की तस्वीरें खींचने से पहले ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने पर तस्वीरें खूबसूरत आएंगी।

#1

तस्वीर क्लिक करने से पहले इस बात का रखें ध्यान

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर तस्वीर की अपनी एक कहानी होती है, इसलिए घर की तस्वीरें क्लिक करने से पहले इस बात पर विचार करें कि आप अपने घर के किस पहलू से लोगों को रूबरू कराना चाहते हैं। यह आपका कमरा भी हो सकता है या आपके द्वारा सजाई गई कोई दीवार या फिर आपका एक छोटा सा किचन गार्डन भी। इसलिए फोटो क्लिक करने से पहले जरा सा रूकें और सोचें।

#2

लाइटिंग का रखें ख्याल

अगर आप डल लाइटिंग में तस्वीरें खींचते हैं तो आप अपने घर की खूबसूरती को सही तरह से पेश नहीं कर पाएंगे। इसलिए कोशिश करें कि आप नेचुरल लाइटिंग में तस्वीरें क्लिक करें। इससे घर बेहतरीन दिखेगा। वहीं अगर आप शाम या रात के समय तस्वीर खींच रहे हैं तो आर्टिफिशियल लाइट का सहारा लिया जा सकता है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप नेचुरल और आर्टिफिशियल लाइट को कभी भी न मिलाएं।

#3

बैकग्राउंड को न करें नजरअंदाज

फोटोग्राफी के दौरान बहुत से लोग उसी चीज पर ज्यादा ध्यान देते हैं जिसकी तस्वीर लेनी होती है और आसपास की चीजों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। इस छोटी सी भूल के कारण वे एक बेहतरीन तस्वीर क्लिक करने से चूक जाते हैं। इसलिए जब भी आप अपने घर की तस्वीर क्लिक करें तो फोकस प्वांइट के अलावा बैकग्राउंड पर भी पूरा ध्यान दें। इस तरह से काफी अच्छी तस्वीरें आएंगी।

#4

फोटो एडिटिंग टूल का लें सहारा

हो सकता है कि यह काम आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन एक बेहतरीन तस्वीर पाने के लिए ये जरूरी है। आजकल ऐसे कई फोटो एडिटिंग टूल्स हैं जो तस्वीर को काफी हद तक बदल देते हैं। अगर घर की फोटो क्लिक करने के बाद आपको ऐसा लग रहा है कि वह आपकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही तो आप फोटो एडिटिंग टूल्स की मदद से तस्वीर में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं।