
फिल्म 'नागमती' में पहली बार डबल रोल में दिखेंगी मल्लिका शेरावत
क्या है खबर?
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री हैं। अपने बोल्ड अंदाज और अभिनय से उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि मल्लिका एक हॉरर थ्रिलर फिल्म 'नागमती' में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में पहली बार वह डबल रोल में दिखने वाली हैं।
तमिल फिल्म निर्देशक VC Vadivudaiyan इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना पदापर्ण करेंगे। आज फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
भूमिका
'नागमती' में राजकुमारी की भूमिका में होंगी मल्लिका
'नागमती' में मल्लिका एक राजकुमारी की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने राज्य को सांप के श्राप से बचाने की कोशिश करती दिखेंगी। 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के बाद वह फिर से बॉलीवुड की फिल्मों में वापसी कर रही हैं। निर्देशक Vadivudaiyan ने मिड-डे को कहा, "मल्लिका अपने करियर में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी।"
इसके अलावा उन्होंने मल्लिका के किरदार के बारे में जानकारी दी है।
कैरेक्टर
नागमती का कैरेक्टर निभाएंगी मल्लिका
Vadivudaiyan ने कहा, "उनके कैरेक्टर का नाम नागमती दिया गया है क्योंकि शाही परिवार को नागिन ने श्राप दिया था। मल्लिका दो अलग लुक में नजर आएंगी। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो तीन युगों 1900, 1947 और 1970 की पृष्ठभूमि पर आधारित है।"
इस फिल्म को मूल रूप से हिन्दी में शूट किया जाएगा। इसके बाद फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में डब किया जाना है।
शूटिंग
इन जगहों पर होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के शहर कर्जत में आज शुरू होनी है। फिल्म की टीम ने इसके लिए कर्जत के एनडी स्टूडियो में एक महलनुमा विस्तृत सेट बनाया है।
मुंबई शेड्यूल खत्म होने के बाद राजस्थान में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसके बाद फिल्म का अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल शुरू होगा।
इस दौरान फिल्म को दक्षिण अफ्रीका में फिल्माया जाएगा। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
जानकारी
मल्लिका ने लिया घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण
निर्देशक ने बताया कि फिल्म में मल्लिका खूब एक्शन करती नजर आएंगी। उन्हें तलवारबाजी और स्टंट करते हुए देखा जाएगा। उन्होंने फिल्म के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण लिया है।
करियर
इन फिल्मों में नजर आई हैं मल्लिका
मल्लिका ने फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इसमें उन्होंने मेहमान भूमिका निभाई थी।
2003 में फिल्म 'ख्वाहिश' से वह लोगों के बीच चर्चा में आईं, क्योंकि इसमें उन्होंने 17 किसिंग सीन दिए थे।
इसके बाद मल्लिका ने फिल्म 'मर्डर' में काम किया था। 'वेलकम', 'डबल धमाल' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्मों में भी वह दिखीं, लेकिन मल्लिका कभी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाईं।