पश्चिम बंगाल: राज्यपाल आनंद बोस बोले- इस्तीफा देने वाले 5 कुलपतियों को मिली थी धमकी
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार और राजभवन के बीच विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नया दावा किया है। उन्होंने गुरुवार को जारी एक वीडियो में बताया कि इस्तीफा देने वाले 5 कुलपतियों ने उन्हें बताया था कि उनको धमकियां मिली हैं। बोस ने कहा कि वह राज्य के विश्वविद्यालयों को भ्रष्टाचार और हिंसा से मुक्त बनाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
पहले नियुक्त किए गए कुलपतियों के खिलाफ थे कई आरोप- बोस
राजभवन की ओर से नई नियुक्तियों पर बोस ने कहा कि पहले नियुक्त किए गए कुलपतियों पर भ्रष्टाचार, राजनीतिक हस्तक्षेप और यौन उत्पीड़न के आरोप थे। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले हुई कुछ नियुक्तियों के खिलाफ फैसला दिया था, जिसके बाद इस्तीफा देने वाले 5 कुलपतियों ने विश्वास के साथ बताया कि उन्हें धमकियां मिली हैं, इसलिए उन्होंने अंतरिम कुलपति नियुक्त किए।
क्या है मामला?
प्रदेश में राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की अंतरिम नियुक्ति को लेकर तनाव है। राज्यपाल बोस ने पिछले कुछ दिनों में राज्य के 8 विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की है, जिसमें प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और बर्धमान विश्वविद्यालय प्रमुख हैं। इस पर पश्चिम बंगाल सरकार ने आपत्ति जताई थी। सरकार का कहना था कि राज्यपाल ने सरकार से बिना विचार-विमर्श किए यह कदम उठाया है, जो गैरकानूनी है।