पश्चिम बंगाल: बसों और टैक्सियों में 30 अक्टूबर तक लगाने होंगे ट्रैकिंग डिवाइस, सरकार के निर्देश
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रदेश में सभी बसों और टैक्सियों में 30 अक्टूबर तक पैनिक बटन वाले ट्रैकिंग डिवाइस लगाने का निर्देश दिया है।
अगर ऑपरेटर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य में करीब 30,000-40,000 बसों और टैक्सियों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसे उपकरण पहले ही लगाए जा चुके हैं।
बयान
महिला यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा
चक्रवर्ती ने कहा, "इन उपकरणों की कीमत 8,000-10,000 रुपये से घटाकर 5,000 रुपये कर दी गई है।"
उन्होंने बताया कि ये डिवाइस हर समय वाहनों को ट्रैक करने में मदद करते हैं, जिससे यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और आपात स्थिति में पैनिक बटन को दबाने से यात्रियों को तत्काल पुलिस की सहायता मिल सकेगी।
वहीं इस आदेश पर बस यूनियनों ने डिवाइस का खर्चा वहन करने पर आपत्ति जताई है।