Page Loader
उत्तर प्रदेश: कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप, 6 घंटे तक बिजली कटौती की आशंका
उत्तर प्रदेश की कई विद्युत इकाइयों में उत्पादन प्रभावित होने से बिजली संकट (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

उत्तर प्रदेश: कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप, 6 घंटे तक बिजली कटौती की आशंका

लेखन गजेंद्र
Oct 10, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में कई विद्युत उत्पादन इकाइयों के ठप होने से बिजली कटौती की संभावना बढ़ गई है, जिससे कई जिलों में एक हफ्ते तक बिजली संकट बना रह सकता है। अमर उजाला के मुताबिक, राज्य की 4 उत्पादन इकाइयों में रविवार शाम को गड़बड़ी आने से बिजली संकट की जानकारी मिली। इसके अलावा 2 इकाइयों के बॉयलर में और एक अन्य में भी तकनीकी समस्या आई। एक अन्य इकाई में कोयला आपूर्ति न होने से उत्पादन प्रभावित हुआ है।

संकट

कुल उत्पादन में 2,500 मेगावाट की कमी आई

रिपोर्ट के मुताबिक, इकाइयों के प्रभावित होने से राज्य में बिजली के कुल उत्पादन में करीब 2,500 मेगावाट की कमी आ सकती है। मौजूदा समय में रात में मौसम ठीक होने के कारण बिजली की खपत करीब 21,000 मेगावाट है। अगर उमस बढ़ती है तो यह 24,000 मेगावाट तक जा सकती है। अक्टूबर के अंत तक मौसम में तब्दीली होने से बिजली की मांग में कुछ कमी आ सकती है और मांग 21,000 मेगावाट से कम हो सकती है।

असर

आम नागरिकों को झेलनी पड़ेगी कटौती

रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली उत्पादन इकाइयों के न चलने से आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान काफी कटौती होगी। मौजूदा समय में 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है। शहरों और ग्रामीण इलाकों में 2 से 4 घंटे की कटौती बढ़कर 5 से 6 घंटे हो सकती है। ऐसे में संभावना है कि लोकल फॉल्ट और अन्य समस्या के कारण रोजाना 12 घंटे से कम बिजली मिलेगी।