
कानपुर: छात्र से कराई उठक-बैठक तो पिता ने स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा, देखें वीडियो
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक शहर कानपुर के एक निजी स्कूल में छात्र से उठक-बैठक कराए जाने पर उसका पिता इतना नाराज हो गया कि उसने स्कूल पहुंचकर शिक्षक की पिटाई कर दी।
घटना नौबस्ता इलाके के हनुमंत विहार स्थित साउथ सिटी मॉडल स्कूल की बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में एक व्यक्ति कई लोगों के साथ प्रधानाचार्य के कमरे में प्रवेश करते और एक व्यक्ति को पीटते दिख रहा है।
मारपीट
क्या है मामला?
नौबस्ता के रहने वाले आकाश का बेटा स्कूल में 5वीं का छात्र है। शिक्षक ने सजा के तौर पर छात्र से कक्षा में उठक-बैठक कराई थीं।
बच्चे ने यह बात घर पर बताई तो उसके पिता कई लोगों को लेकर स्कूल पहुंच गए। वह सीधे प्रधानाचार्य के कक्ष में घुस गए और शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे छुड़ाया।
पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है और जांच जारी है।
ट्विटर पोस्ट
स्कूल में शिक्षक की पिटाई का वीडियो
कानपुर के हनुमंत विहार के साउथ सिटी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल रूम में घुसकर टीचर से मारपीट।
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) September 18, 2023
आरोप है कि टीचर ने स्टूडेंट को सजा के तौर पर उठक-बैठक कराई थी। #Kanpur #Crime #School @NBTLucknow pic.twitter.com/kDgpmdtQTT