Page Loader
इन फीचर्स के साथ लेम्बोर्गिनी ने उरस SUV का पर्ल कैप्सूल एडिशन भारत में किया लॉन्च

इन फीचर्स के साथ लेम्बोर्गिनी ने उरस SUV का पर्ल कैप्सूल एडिशन भारत में किया लॉन्च

Mar 11, 2021
01:31 pm

क्या है खबर?

इतालवी वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी उरस SUV का पर्ल कैप्सूल एडिशन लॉन्च कर दिया है। पर्ल कैप्सूल एडिशन डुअल टोन पेंटवर्क में आया है। इसके साथ ही इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। इसके अलावा इस SUV में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस पर्ल कैप्सूल एडिशन को लेम्बोर्गिनी उरस से अधिक की कीमत में उतारा गया है। इसके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से नीचे से जानें।

लुक

कैसा है कार का लुक?

लेम्बोर्गिनी उरस पर्ल कैप्सूल एडिशन में मस्कुलर बोनट, एक बड़ा एयर डेम, क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स के साथ-साथ LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, 23 इंच के हाई ग्लॉस व्हील्स लगे हैं। बता दें कि कंपनी ने इस नए एडिशन को तीन कलर ऑप्शन्स ग्रीन, येलो और ऑरेंज में उतारा है। साथ ही इनकी छत, मिरर्स और फेंडर पर ब्लैक कलर से फिनिश दिया गया है।

केबिन

केबिन है इन सुविधाओं से लैस

अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो उरस SUV के इस नए एडिशन के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके बड़े केबिन में अलकेन्टारा सीटों के साथ-साथ कढ़ाई वाले हेडरेस्ट, बैकरेस्ट पर ब्रांडिंग, ब्लैक एनोडाइज ट्रिम बिट्स और मल्टीफंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

इंजन

कार में दिया गया दमदार इंजन

लेम्बोर्गिनी उरस पर्ल कैप्सूल में दमदार BS6 मानकों को पूरा करने वाला 4.4 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 650bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 850Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आया है। बता दें कि यह कार 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कीमत

क्या है कीमत?

कंपनी ने अपने इस नए एडिशन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी कई फीचर्स दिए हैं। ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ इसमें अन्य कई एयरबैग्स लगे हुए हैं। साथ ही यह EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और क्रैश सेंसर आदि फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे स्टैंडर्ड उरस से 25 प्रतिशत अधिक दाम में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत 3.8 करोड़ रुपये के आस-पास है।