
आंध्र प्रदेश: PUBG की लत से छुटा खाना-पानी, लगातार गेम खेलने के कारण युवक की मौत
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश में भूख और प्यास को नजरअंदाज कर लगातार प्लेयर्स अननोन्स बैटल ग्राउंड (PUBG) खेलना एक नाबालिग युवक के जानलेवा साबित हुआ।
यहां के पश्चिमी गोदावरी जिले के द्वारा तिरूमला मंडल के जुजुलाकुंता गांव में एक 16 वर्षीय युवक पूरा दिन मोबाइल पर गेम, खासकर PUBG खेलते हुए बिताता था।
बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि PUBG के कारण होने वाली यह पहली मौत नहीं है।
मामला
शरीर में पानी की कमी के कारण बिगड़ती गई सेहत
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, युवक PUBG खेलते-खेलते खाना-पानी भी भूल गया था। कई दिनों तक खाना न खाने और पानी न पीने के कारण वह बीमार हो गया।
इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका कोरोना वायरस टेस्ट भी किया गया।
इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन शरीर में पानी की कमी के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। अस्पताल में भर्ती किए जाने के कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
पुरानी घटना
बीते साल मध्य प्रदेश में PUBG खेलते-खेलते युवक का आया था दिल का दौरा
PUBG खेलते-खेलते या इसके कारण होने वाली मौत का यह पहला मामला नहीं है।
पिछले साल मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 12वीं में पढ़ने वाले एक युवक को PUBG खेलते-खेलते दिल का दौरा पड़ गया था।
उसके परिजनों ने बताया कि वह गेम खेलते वक्त जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद उसे सिरदर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजन जब उसे अस्पताल लेकर गए तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दौरे की वजह
डॉक्टर ने बताई थी यह वजह
कार्डियोलॉजिस्ट अशोक जैन ने बताया था कि यह मौत गहरे सदमे से आए गंभीर दिल के दौरे से हुई है।
उन्होंने कहा कि यह संभव है कि युवक कई घंटों तक गेम खेल रहा था इसलिए वह ऐसे सिंड्रोम से घिर गया होगा, जिससे बाहर आना उसके लिए मुश्किल रहा होगा।लोगों में एक दम से जोश आना या हार-जीत की स्थिति में उत्तेजित होने से ऐसे सदमे लग सकते हैं, जिससे मौत हो सकती है।
पुराने हादसे
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
तेलंगाना में बीते साल एक 20 वर्षीय युवक की PUBG खेलते हुए मौत हो गई थी।
मुंबई में एक 18 वर्षीय छात्र ने खुद को फांसी लगा ली थी। वह अपने घर वालों से PUBG खेलने के लिए नया मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था।
महाराष्ट्र के हिंगोली में दो युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे। वो गेम में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें ट्रेन आने का पता नहीं चला और वो कुचले गए।
मोबाइल गेम
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं।
वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं।
प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और नाव मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें।
100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।
बैन की मांग
लगातार विवादों में रहा है PUBG
दुनियाभर में मशहूर ऑनलाइन गेम PUBG लगातार विवादों में रहा है। समय-समय पर इसे बैन करने की मांग उठती रही है।
चीन ने इस गेम को हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताते हुए अपने यहां बैन कर दिया है।
भारत में इसे हिंसक प्रवृत्ति बढ़ाने वाला गेम बताते हुए बैन करने की मांग की जा रही है। गुजरात के कई शहरों में इस पर बैन लग चुका है।
अब सरकार भी इसे बैन करने पर विचार कर रही है।