रोल्स रॉयस-टैंकर टक्कर: जांच के लिए कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू को नोटिस जारी
हरियाणा के नूंह जिले में कुछ दिन पहले हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने कुबेर समूह के निदेशक विकास मालू को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। दरअसल, 22 अगस्त को नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मालू की रोल्स रॉयस कार ने एक तेल टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में मालू खुद भी घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मालू का अस्पताल में चल रहा है इलाज- वकील
विकास मालू के वकील ने कहा कि उन्हें पुलिस का नोटिस मिला है और मालू अस्पताल से छुट्टी मिलने पर जांच में शामिल होंगे। वकील ने कहा, "उनकी कोहनी की सर्जरी होनी है और उनके फेफड़ों में भी चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल जांच में शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं। उनका ड्राइवर कार चला रहा था और दुर्घटना के समय मालू एक महिला यात्री के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे।"
पुलिस बोली- हादसे की निष्पक्ष जांच होगी
नूंह के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि अपराध जांच एजेंसी (CIA) सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है और पूछताछ के लिए हादसे के वक्त मौजूद वाहनों और प्रत्यक्षदर्शियों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी। SP ने आगे कहा कि पुलिस पूरे एक्सप्रेसवे की CCTV फुटेज को इकठ्ठा कर सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
मालू की कार तेज रफ्तार में होने का आरोप
वकील ने आगे कहा, "कार की रफ्तार तेज नहीं थी। एक्सप्रेसवे पर गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। हमने CCTV फुटेज की जांच की है और मालू की कार की रफ्तार सीमा के अंदर थी। अचानक तेल टैंकर का चालक अनाधिकृत यू-टर्न लेने के लिए बाएं मुड़ गया था, जिसके कारण कार का ड्राइवर गति को नियंत्रित नहीं कर पाया।" हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही होगी।
कैसे हुआ था हादसा?
मालू की रोल्स रॉयस कार अन्य गाड़ियों के काफिले में जयपुर की तरफ जा रही थी। आरोप है कि रोल्स रॉयस के ड्राइवर ने अचानक कार की गति को बढ़ा दिया था और अपने सामने वाले वाहन से आगे निकलकर यू-टर्न ले रहे एक तेल टैंकर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तेल टैंकर में आग लग गई थी और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं रोल्स रॉयस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।