
हरियाणा: VHP 28 अगस्त से ब्रजमंडल यात्रा शुरू करने पर अड़ा, पुलिस ने नहीं दी इजाजत
क्या है खबर?
विश्व हिंदू परिषद (VHP) हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के कारण स्थगित हुई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को 28 अगस्त से दोबारा शुरू करने की मांग पर अड़ गया है।
संगठन ने कहा है कि यह यात्रा जरूर होगी, लेकिन इसके रूप और आकार पर चर्चा की जा सकती है।
गौरतलब है कि पलवल में 13 अगस्त को हिंदू संगठनों की महापंचायत में 28 अगस्त से ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर फैसला लिया गया था।
बयान
यात्रा की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी- VHP
VHP के महासचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा, "मेवात के लोगों ने कहा है कि वे इस यात्रा को पूरा करेंगे। यह यात्रा जरूर होगी, लेकिन इसका रूप और आकार क्या होगा, इस पर चर्चा की जा सकती है। हमने प्रशासन के लिए यह विकल्प रखा है कि यात्रा कैसे आयोजित की जा सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम अपने कार्यक्रम के अनुसार यात्रा निकालेंगे। यह हमारा अधिकार है। हमारी सुरक्षा प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी है।"
फैसला
हरियाणा पुलिस ने यात्रा को नहीं दी अनुमति
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा कि जलाभिषेक यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि यात्रा में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत अन्य पड़ोसी राज्यों के लोगों के शामिल होने के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक ममता सिंह को नूंह का नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो 28 अगस्त को नूंह में तैनात रहेंगी।
बयान
हुड्डा बोले- सरकार की विफलता के कारण हुई थी हिंसा
कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "पहले भी यात्रा निकलती रही हैं और अब भी निकल जाएगी, लेकिन यात्रा की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। नूंह में जो कुछ भी हुआ था, उसके पीछे सरकार की विफलता थी।"
उन्होंने आगे कहा कि यात्रा से 10 दिन पहले हिंसा की आशंका होने के बावजूद सरकार ने जरूरी कदम नहीं उठाए थे, जिससे हिंसा को रोका जा सकता था।
इंटरनेट
नूंह में 2 दिन के लिए इंटरनेट पर लगाया गया प्रतिबंध
हिंदू संगठनों द्वारा ब्रजमंडल यात्रा की घोषणा के बाद हरियाणा के नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवा पर 2 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रतिबंध 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 28 अगस्त तक जारी रहेगा।
जिला प्रशासन को आशंका है कि इंटरनेट के जरिए भ्रामक और धार्मिक द्वेष वाले संदेश फैलाकर दोबारा हिंसा की योजना बनाई जा सकती है।
हिंसा
31 जुलाई को यात्रा पर पथराव के बाद भड़की थी हिंसा
31 जुलाई को VHP और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर कुछ स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके चलते नूंह समेत अन्य कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी।
इस हिंसा के दौरान दर्जनों वाहनों को आग लगा दी गई थी, जबकि पुलिस थाने को भी निशाना बनाया गया था। हिंसा में हरियाणा पुलिस के 2 होम गार्ड जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।