हिंदू संगठनों का आज नूंह में शोभायात्रा निकालने का ऐलान, हरियाणा हाई अलर्ट पर
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने आज एक बार फिर शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है। प्रशासन ने इस शोभायात्रा को निकालने की इजाजत नहीं दी है, जिससे इलाके में तनाव बना हुआ है।
पुलिस प्रशासन ने एहतियातन क्षेत्र में धारा 144 लागू करते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये हुए हैं। इसके अलावा नूंह में इंटरनेट सेवाएं बद कर दी गई हैं और स्कूल-कॉलेज और बैंक भी बंद रखे गए हैं।
व्यवस्था
नूंह में 1,900 पुलिसकर्मियों समेत 24 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली G-20 शेरपा ग्रुप की बैठक और 31 जुलाई को हुई हिंसा को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी है।
पुलिस के अनुसार, अंतर-जिला सीमाओं पर 1,900 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं।
इसके अलावा नूंह जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
बैंक स्कूल
नूंह में आज स्कूल-कॉलेज और बैंक रहेंगे बंद
नूंह जिला प्रशासन ने आज एहतियातन स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां मोबाइल इंटरनेट और बड़ी मात्रा में SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और धारा 144 लागू है।
गुरूग्राम के सोहना टोल पर पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं और टोल से गुजरने वाले हर वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली जा रही है।
यात्रा
यात्रा निकालने पर क्यों अड़े हिंदू संगठन?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज यानि 28 अगस्त को पवित्र श्रावण मास का आखिरी सोमवार है। इस मौके पर हिंदू संगठन नूंह में शोभायात्रा निकालने की मांग पर अड़े हैं।
नूंह हिंसा के बाद 13 अगस्त को सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें नूंह में 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया गया था।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा है कि अनुमति न मिलने के बावजूद वह यात्रा निकालेगी।
अपील
मुख्यमंत्री खट्टर बोले- आसपास के मंदिरों में करें जलाभिषेक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिनों नूंह में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने के बजाय पास के मंदिरों में जलाभिषेक और पूर्जा-अर्चना करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी गई है और यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं क्योंकि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
नूंह हिंसा
31 जुलाई को VHP की यात्रा पर पथराव के बाद भड़की थी हिंसा
31 जुलाई को VHP और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर कुछ स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके चलते नूंह समेत अन्य कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी।
इस हिंसा के दौरान दर्जनों वाहनों को आग लगा दी गई थी, जबकि पुलिस थाने को भी निशाना बनाया गया था। हिंसा में हरियाणा पुलिस के 2 होम गार्ड जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।