नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने 1 और आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ा
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह में हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर नमक गांव के रहने वाले ओसामा उर्फ पहलवान के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ओसामा को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया। वह नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
नल्हड़ आगजनी में वांछित ओसामा घटना के समय गांव से आली मेव जा रहा था। उजिना नहर नाले के पास उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई।
गिरफ्तार
आरोपी के पास मिला देसी कट्टा और 1 कारतूस
पुलिस ने ओसामा के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
बता दें कि नूंह हिंसा के बाद पुलिस की आरोपियों के साथ यह तीसरी मुठभेड़ है। 3 दिन पहले ही पुलिस ने अरावली की पहाड़ियों के खंडहर से ढिडारा तावडू के रहने वाले आमिर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आमिर के भी पैर में गोली लगी थी।
पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और 5 कारतूस बरामद हुए थे।
मुठभेड़
क्या है नूंह हिंसा का मामला?
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा शुरू हो गई थी, जो गुरूग्राम समेत कई इलाकों में फैल गई। इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। मामले में अब तक 280 गिरफ्तारी हुई हैं।
पुलिस की 10 अगस्त को नूंह के तावडू में आरोपियों से पहली मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आरोपी मुनसैद और सैकूल को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया था। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी।