दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.69 प्रतिशत पर पहुंची, औद्योगिक उत्पादन भी घटा
क्या है खबर?
खाने-पीने की बढ़ती कीमतों से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के मुकाबले बढ़ गई है। यह 5.69 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि नवंबर में 5.55 प्रतिशत थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नवीनतम आंकड़ों से मुद्रास्फीति दर में (-)0.32 प्रतिशत का अंतर आया है।
दिसंबर में खाद्य महंगाई दर भी काफी बढ़ी। यह नवंबर में 8.70 प्रतिशत के मुकाबले दिसंबर में 9.53 प्रतिशत दर्ज की गई।
महंगाई
औद्योगिक उत्पादन में काफी गिरावट
जीबिजनेस के मुताबिक, नवंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन का विकास भी पिछले महीनों के मुकाबले काफी घटा है। यह मात्र 2.4 प्रतिशत रहा, जबकि अक्टूबर महीने में यह 11.7 प्रतिशत पर था।
वहीं गांव और शहर की महंगाई की बात करें तो ग्रामीण महंगाई दर 5.93 प्रतिशत और शहरी महंगाई दर दिसंबर में 5.46 प्रतिशत रही।
पिछले वर्ष इसी महीने में ग्रामीण महंगाई दर 5.85 और शहरी महंगाई दर 5.26 प्रतिशत थी, जो बताती है कि इसमें बढ़ोतरी हुई है।
बोझ
सब्जी और ईंधन का क्या रहा हाल?
इंडिया टुडे के मुताबिक, दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर में भी बढ़ोतरी हुई, जो 27.64 प्रतिशत दर्ज की गई। नवंबर में यह 17.7 प्रतिशत थी।
वहीं ईंधन और ऊर्जा से जुड़ी महंगाई दर पिछले महीने में (-)0.77 प्रतिशत की तुलना में (-)0.99 प्रतिशत कम हुई।
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर की नीति बैठक में महंगाई दर का लक्ष्य 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा था, जो उन्होंने अगस्त में 5.1 प्रतिशत से संशोधित कर बढ़ाया था।