नोएडा: काम पर नहीं लौटने वाले डॉक्टर और नर्सों के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी FIR
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच नोएडा के एक निजी कोरोना अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों के काम छोड़ देने से परेशानी खड़ी हो गई है। इसको देखते हुए गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने नौकरी छोड़ने वाले चिकित्साकर्मियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है। प्रशासन ने नौकरी छोड़ने वाले वाले चिकित्साकर्मियों को तीन दिन में काम पर नहीं लौटने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
काम की अधिकता के चलते चार डॉक्टर और 40 नर्सों ने छोड़ी नौकरी
गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कोरोना मरीजों की उपचार के लिए सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल शारदा अस्पताल के चार डॉक्टरों और 40 नर्सों गत सप्ताह कार्य की अधिकता के चलते नौकरी छोड़ दी थी। वर्तमान में अस्पताल में 115 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में चिकित्साकर्मियों की कमी के कारण खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है और अन्य चिकित्साकर्मियों पर काम का भार बढ़ गया है।
चिकित्साकर्मियों को तीन में काम पर लौटने के दिए निर्देश
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच इस तरह से नौकरी छोड़ देना लोगों के जीवन को संकट में डालना है। ऐसे में नौकरी छोड़ने वाले शारदा अस्पताल के चार डॉक्टर और 40 नर्सों को तीन दिन में कार्य पर लौटने के आदेश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा अन्य नौकरी छोड़ने वाले चिकित्साकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली थी समीक्षा बैठक
बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी और जिले के कोरोना प्रतिक्रिया के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की थीं। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव में जिलाधिकारी को अस्पतालों की व्यवस्था सुदृढ करने और नौकरी छोड़ने वाले चिकित्साकर्मियों को वापस काम पर बुलाने के निर्देश दिए थे। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने चिकित्साकर्मियों को चेतावनी नोटिस जारी किए थे।
अस्पताल की सुविधाओं में किया जाएगा विस्तार
जिलाधिकारी सुहास ने बताया कि समीक्षा बैठक में एकमात्र L-3 अस्पताल में 10 नए वेंटीलेटर देने का निर्णय किया गया है। इसी प्रकार वहां और ICU यूनिट संचालित की जाएगी। नए वेंटीलेटर मिलने के बाद अस्पताल में इनकी कुल संख्या 30 हो जाएगी। अस्पताल में वर्तमान में 30 ICU बेड और और 30 और तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा अस्पतपाल में बेडो की संख्या 650 करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश और गौतम बुद्ध नगर में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,636 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 809 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में वर्तमान में 8,718 सक्रिय मामले हैं और 19,109 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसी प्रकार गौतम बुद्ध नगर में संक्रमितों की संख्या 2,675 पर पहुंच गई है और यहां अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 1,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।