
वर्ल्ड कप में भारत की जीत को लेकर आश्वस्त बॉलीवुड, विक्टरी पर फिल्म बनाने की तैयारी
क्या है खबर?
अभिनेता रणवीर सिंह इस समय लंदन में अपनी फिल्म '83' की शूटिंग कर रहे हैं।
'83' को कबीर खान निर्देशित कर रहे हैं।
फिल्म '83' की कहानी भारत द्वारा साल 1983 में जीते गए क्रिकेट के वर्ल्ड कप पर आधारित है।
इसे साजिद नाडियाडवाला, मधु मंटेना और दीपिका पादुकोण मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इन्ही सबके बीच मधु ने क्रिकेट पर एक और फिल्म बनाने की योजना कर ली है।
डाटा
क्रिकेट की कहानी पर बनेगी एक और फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर भारत वर्ल्ड कप 2019 जीत जाता है तो प्रोड्यूसर मधु क्रिकेट की कहानी पर ही एक और फिल्म बनाएंगे। फिल्म में भारत की जीत की कहानी को दिखाया जाएगा।
उत्साहित
मधु ने खुद कंफर्म की न्यूज
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, फिल्म के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है। फिल्म बनाने के लिए मधु काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए आगे बातचीत भी शुरू कर दी है।
इस बारे में जब मधु से बात की गई तो उन्होंने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, "हम अभी भारत की 1983 की जीत पर फिल्म बना रहे हैं। अगर भारत, 2019 में भी वर्ल्ड कप जीतता है तो हम इस पर भी फिल्म बनाएंगे।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
रणवीर ने शेयर की भारत की 1983 की जीत की एक क्लिप
फॉर्म
भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाएं प्रबल
वहीं, वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत का अब तक का विश्व कप में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
कुल छह मैचों में से भारत ने पांच मैच जीते हैं जबकि एक मैच रद्द हो गया था। अंक तालिका में भारत 11 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
भारत का अगला मैच इंग्लैण्ड के साथ रविवार को है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ऐेसे में भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाएं प्रबल हैं।
तारीख
अगले साल रिलीज़ होगी '83'
'83' की बात करें तो इस फिल्म में रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसके लिए रणवीर ने कपिल से ट्रेनिंग भी ली है।
दीपिका, फिल्म में कपिल की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दिखाई देंगी।
इसमें रणवीर-दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे।
पंकज, फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह का रोल निभाएंगे।
फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।
'83' हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज़ होगी।
जानकारी
रोमांचक होगी कहानी!
अगर टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीत जाती है तो क्रिकेट की एक और दिलचस्प कहानी हमें पर्दे पर देखने को मिलेगी। साथ ही ये भी देखने लायक होगा कि किस हीरो को किस क्रिकेटर के रोल मेें कास्ट किया जाता है।