
सामने आई जैश के ठिकानों की तस्वीरें, तबाह होने से पहले ऐसा था जैश का कैंप
क्या है खबर?
भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंपों को तबाह कर दिया है।
भारतीय वायुसेना के विमानों ने मंगलवार की सुबह जैश के इन ठिकानों पर भारी मात्रा में बमबारी कर इन्हें तहस-नहस कर दिया।
बता दें, पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी। अब जैश के ठिकाने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये वायुसेना की कार्रवाई से पहले की तस्वीरें हैं।
जानकारी
जैश के कैंप की तस्वीरें
समाचार एजेंसी ANI ने कुछ तस्वीरें जारी की है। नीचे दी गई तस्वीर में जैश का कैंप नजर आ रहा है। भारतीय वायुसेना ने अपनी कार्रवाई में इस कैंप को तबाह कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में 200-300 आतंकी मारे गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
जैश का कैंप
Intel Sources: Picture of JeM facility destroyed by Indian Ar Force strikes in Balakot, Pakistan pic.twitter.com/th1JWbVrHw
— ANI (@ANI) February 26, 2019
हथियारों का डिपो
वायुसेना ने उड़ाया हथियारों का डिपो
समाचार एजेंसी ANI ने खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि मिराज विमानों ने बालाकोट स्थित जैश का हथियारों का डिपो भी उड़ा दिया है।
इस डिपो में 200 से ज्यादा राइफल्स, ढेर सारे हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक और डेटोनेटर रखे हुए थे।
भारतीय वायुसेना ने इस डिपो को निशाना बनाकर इसे नेस्तनाबूद कर दिया है।
बता दें, पुलवामा हमले से अगले दिन ही भारतीय वायुसेना ने इसका बदला लेने की योजना तैयार कर ली थी।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा दिखता था जैश का हथियारों का डिपो
Intel Sources: Ammunition dump blown up today in Balakot,Pakistan by IAF Mirages. The dump had more than 200 AK rifles, uncountable rounds hand grenades, explosives and detonators pic.twitter.com/b7ENbKgYaH
— ANI (@ANI) February 26, 2019
जानकारी
कैंप में बने थे अमेरिका और इजरायल के झंडे
भारतीय वायुसेना ने जिन कैंपों को तबाह किया है उनमें सीढियों पर अमेरिका, इंग्लैंड और इजरायल के झंडे बनाए गए थे। यानी आतंकी आने-जाने के लिए इन देशों के झंडे बनी सीढ़ियों को इस्तेमाल करते थे।
ट्विटर पोस्ट
सीढ़ियों पर बने झंडे
Intel Sources: Flags of USA, UK and Israel painted on staircases seen in Jaish e Mohammed facility destroyed by Indian Air Force jets in Balakot pic.twitter.com/266CEI0hGR
— ANI (@ANI) February 26, 2019
मिशन
मिराज विमानों ने भरी थी ग्वालियर से उड़ान
वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था।
इनके साथ भठिंडा से 'अर्ली-वार्निंग' जेट और आगरा से 'मिड-एयर रिफ्यूलिंग' जेट ने उड़ान भरी।
लेजर गाइडेड बमों से लैस इन विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। यह स्ट्राइक मंगलवार की सुबह लगभग 03:20 बजे शुरू हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन विमानों ने महज दो मिनट के अंदर ऑपरेशन को अंजाम देकर भारतीय सीमा में वापसी कर ली थी।
योजना
पुलवामा हमले से अगले दिन बनी एयर स्ट्राइक की योजना
पुलवामा हमले से अगले दिन यानी 15 फरवरी को भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सरकार के सामने आतंकी ठिकानों को वायुसेना के विमानों से निशाना बनाने की योजना पेश की। सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दिखा दी।
इससे अगले दिन 16 फरवरी को वायुसेना ने भारतीय सेना के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सर्विलांस अभियान चलाया।
20-22 फरवरी के बीच सेना और वायुसेना ने नियंत्रण रेखा के पास सर्विलांस अभियान चलाया।