जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 18 जवान शहीद, कई घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए एक धमाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 18 जवान शहीद हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार हमले में 13 जवान घायल भी हुए हैं। आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के अवन्तीपुरा इलाके में CRPF जवानों को ले जा रहे काफिले पर हमला किया। आतंकवादियों ने IED बम धमाके के लिए एक ऑटोरिक्शा का प्रयोग किया, जिसे श्रीनगर-अनंतनाग हाइवे पर लेथपोरा इलाके में खड़ा किया हुआ था।
सुरक्षाबलों पर चलाई गोलियां
धमाके के बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियों से भी निशाना साधा। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह एक IED धमाका था। राजमार्ग पर जिस जगह यह हमला हुआ, वहां CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवान तैनात रहते हैं।
घटनास्थल की तस्वीरें
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने CRPF काफिले की 2 बसों पर हमला किया, जिसमें से एक बस तबाह हो गई। वाहन CRPF की 54वीं बटालियन के थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि यह एक फिदायीन हमला था, जिसे स्थानीय युवाओं ने अंजाम दिया। बता दें कि बुधवार को पुलवामा के ही एक निजी स्कूल में हुए बम धमाके में 10 बच्चे घायल हुए थे।
काफिले में थे 70 वाहन
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख
उमर ने हमले की निंदा करते हुए शहीदों के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट में कहा, "जैश ने फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है। यह 2004-05 से पहले के आतंकवाद के काले दिनों की याद दिलाता है।" PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, "इस भीषण आतंकी हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। इस पागलपल के अंत से पहले और कितनी जिंदगियां तबाह होंगी?"