कोरोना वायरस: खौफ में घर बैठे परेशान न हों, नेटफ्लिक्स पर देखें ये कॉमेडी फिल्में
क्या है खबर?
दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए देश में आवाजाही बंद हो चुकी है। ऐसे में लोगों ने खुद को घर में कैद कर लिया है।
पूरा दिन घर में खाली बैठने से मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है, लेकिन इस समय में आप नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों को देखकर अपना मूड अच्छा रख सकते हैं।
चलिए कुछ कॉमेडी फिल्में चुनने में हम आपकी थोड़ी मदद करते हैं।
#1
अंदाज अपना अपना
1994 में आई इस फिल्म को जितनी बार देखो यह मजेदार ही लगती है।
फिल्म में अमर और प्रेम नाम के दो मिडिल क्लास परिवार के लड़कों की कहानी को दिखाया गया है।
एक दिन अमीर बनने के लिए अपने-अपने घरों से भाग जाते हैं। तभी इन्हें पता चलता है कि मशहूर लड़की रवीना शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है।
अब दोनों निकल पड़ते हैं उसे इम्प्रेस करने। इस बीच ये कई ऐसे पैंतरे आजमाते हैं जो रोमांचक लगेंगे।
#2
प्यार का पंचनामा
2011 में आई यह फिल्म ऐसे तीन दोस्तों की कहानी है जिनकी जिंदगी मस्ती करते हुए अच्छी बीत रही है।
इन तीनों में एक दोस्त को अपने ऑफिस से हमेशा परेशानी रहती है जिसका गुस्सा वह मजेदार अंदाज में अपने दोनों दोस्तों पर निकालता है।
इनकी जिंदगी में मोड़ तब आता है जब इसमें लड़कियों आती है और इन्हें पता ही नहीं चलता कि वह कब बॉयफ्रेंड से नौकर बन गए। इसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
#3
धमाल
2007 में आई यह फिल्म चार ऐसे दोस्तों की कहानी है जिनकी जिंदगी में हमेशा मुसीबतें आती रहती है।
एक दिन अचानक इनकी मुलाकात एक गैंगस्टर से हो जाती है जो अपनी आखिर सांसे ले रहा है, लेकिन वह इन्हें गोवा में छिपे खजाने का राज बता जाता है।
इसके बाद ये चारों अपने-अपने तरीकों खजाने तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।
इस दौरान कई ऐसी दिलचस्प घटनाएं आपको देखने के लिए मिलेंगी जिसे देखकर आप भी ठहाके मारकर हंसेंगे।
#4
डेली बेली
2011 में आई इस फिल्म की कहानी तीन रूम मेट्स की है।
ये तीनों एक बेहतर जिंदगी की चाह में किसी न किसी जुगाड़ में लगे रहते हैं।
ऐसे में इमरान को शादी करने के लिए एक अमीर लड़की मिलती है। जिससे उसकी जिंदगी सुधर सकती है।
वहीं वीरदास का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है, जबकि कुनाल अपने डायरिया से परेशान है।
इनकी जिंदगी में अभी और अजीब चीजें होना बाकी है, जिसे दर्शक काफी एन्जॉय करेंगे।
#5
चुप-चुपके
2006 में आई इस फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे लड़के (जीतू) के किरदार में है जो अपनी बदकिस्मती से परेशान होकर नदी में कूदकर आत्माहत्या करने की कोशिश करता है।
हालांकि, दो मछवारों परेश रावल (गूंडिया) और राजपाल यादव (बांड्या) के जाल में फंसकर वह बच जाता है, जो उन्होंने मछली पकड़ने के लिए बिछाया था।
इसके बाद जीतू गूंगा-बहरा बनकर जिंदगी जीने लगता है। इसी दौरान कहानी में ऐसी घटनाएं होती है जिसे देखकर आप भी खूब हंसेंगे।
जानकारी
नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं और भी कई बेहतरीन फिल्में
इनके अलावा भी नेटफ्किल्स पर 'अंधाधुन', 'मेड इन चाइना', 'तनु वेड्स मनु', 'लुका छुपी', 'क्वीन' और 'करीब करीब सिंगल' जैसी कई ऐसी बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं जिन्हें आप जितनी बार भी देखों कभी बोर महसूस नहीं करोगे।