LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी 26-27 मई को गुजरात में करेंगे 24,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में करेंगे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 26-27 मई को गुजरात में करेंगे 24,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

May 24, 2025
07:49 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह दाहोद के खरौद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह एक रोड शो और कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे की जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है।

कार्यक्रम

कैसा रहेगा प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को सुबह 10 बजे वडोदरा हवाई अड्‌डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह खरौद में 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह दाहोद में रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप में रेल मंत्रालय द्वारा 21,405 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग शॉप का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को वह एक रोड शो में शामिल होंगे, जिसमें 50,000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।

रेलवे

9,000 हॉर्स पावर के लोकोमोटिव इंजन भी करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत पहला 9,000 हॉर्स पावर के लोकोमोटिव इंजन भी समर्पित करेंगे। यह इंजन 4,600 टन माल ढोने में सक्षम है। यह रेल इकाई अगले 10 वर्षों में इस तरह लगभग 1,200 इंजन बनाएगी और 10,000 लोगों को रोजगार देगी। इस लोकोमोटिव इंजन में एयर कंडीशनिंग और ड्राइवरों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक उन्नत कवर प्रणाली भी मिलेगी।

Advertisement

अन्य

इन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी आणंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर और राजकोट-हडमतिया रेलवे लाइनों के दोहरीकरण सहित 2,287 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह साबरमती-बोटाड रेलवे लाइन का विद्युतीकरण और कलोल-कदी-कटोसन रेलवे लाइनों का आमान परिवर्तन, 181 करोड़ रुपये की लागत वाली चार जूठ सुधरना पानी नवीनीकरण योजना, 49 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित नामनार सुधना जूठ पानी नवीनीकरण योजना और दाहोद स्मार्ट सिटी पहल के तहत 233 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

Advertisement