देश में कहीं भी ले सकेंगे राशन, लेकिन उससे पहले आधार से लिंक करना होगा कार्ड
क्या है खबर?
देश में राशन कार्ड के जरिए गरीबों को मुफ्त अनाज और कम कीमत पर अनाज मिल रहा है। राशन बांटने को लेकर हर राज्य का अपना अलग नियम है।
इसी को लेकर केंद्र सरकार वन नेशन वन कार्ड लेकर आने वाली है, जिसके बाद राशन कार्ड को लेकर पूरे देश में एक नियम हो जाएगा।
इसका फायदा सीधे तौर पर कार्ड लाभार्थी को मिलेगा, लेकिन इसके लिए कार्ड धारक को राशन कार्ड आधार से लिंक कराना होगा।
जानकारी
क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना?
वन नेशन वन राशन कार्ड का मतलब है कि एक राष्ट्र में एक ही राशन कार्ड चलेगा। यह योजना बायोमैट्रिक सिस्टम पर आधारित है।
इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अगस्त, 2020 को हुई थी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन गरीबों को फायदा पहुंचाना है जो अपना राज्य छोड़कर दूसरे राज्य में कमाने के लिए जाते हैं।
जानकारी
दो तरीकों से आधार से राशन कार्ड को जोड़ें
आपको बता दें कि इस योजना का फायदा उठाने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से राशन कार्ड को आधार से लिंक करा सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम
ऑनलाइन माध्यम से करें लिंक
आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें और 'my aadhaar on portal for online service' पर क्लिक करें।
जिला और राज्य भरें।
इसके बाद राशन कार्ड बेनिफिट पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी आधार कार्ड, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर डालें।
फोन पर OTP आएगा उसे भरें।
इन स्टेप्स के बाद आपका आधारकार्ड वेरिफाई हो जाएगा। जिसके बाद आधारकार्ड से राशन कार्ड लिंक हो जाएगा।
इन सभी प्रक्रिया के बाद आप कहीं से भी राशन ले सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम
इस तरह ऑफलाइन माध्यम से करें लिंक
आप ऑफलाइन माध्यम से भी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैँ। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी बस अपने राशन कार्ड केंद्र या कोटेदार के पास जाना होगा।
इसके लिए आपको अपने सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ कार्ड धारक को दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करनी होगी। इसके बाद बॉयोमेट्रिक डेटा की जांच के लिए आपकी उंगली लगवा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
देश में अब तक 23.5 करोड़ से ज्यादा परिवारों का राशन कार्ड बन चुका है और 79 करोड़ से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। वहीं अब तक 21 करोड़ से ज्यादा लोगों का राशन कार्ड आधार से जुड़ चुका है।