वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को सौगात, दिल्ली से कटरा के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने अब उनके सफर को आसान और पहले से तेज बनाने का कदम उठाया है। रेलवे दिल्ली से कटरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है। इस रूट पर यह ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल चुकी है और इसके ट्रायल के आदेश जारी हो चुके हैं। बता दें, फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस की एकमात्र ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चल रही है।
ट्रायल के आदेश हुए जारी
रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी है और इसका शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। यह ट्रेन महज आठ घंटे में दिल्ली से कटरा तक का सफर तय करेगी। ट्रायल के लिए जारी आदेशों में कहा गया है कि इसका ट्रायल 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से होना चाहिए। यह ट्रेन चलने के बाद सफर न सिर्फ कम समय में पूरा होगा बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिल पाएंगी।
यह होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल
दिल्ली-कटरा रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल तैयार हो चुका है। इसके अनुसार, यह ट्रेन सुबह छह बजे नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी और 2 बजे कटरा पहुंचेगी। दिल्ली से चलने के बाद यह 08:10 बजे अंबाला, 09:22 बजे लुधियाना और 12:40 बजे जम्मू तवी स्टेशन पर पहुंचेगी। कटरा से यह ट्रेन 03:00 बजे दिल्ली के लिए चलेगी और 11:00 बजे यहां पहुंचेगी। बीच के तीनों स्टेशनों पर ट्रेन 2-2 मिनट के लिए रुकेगी।
सप्ताह में पांच दिन चलेगी वंदे भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इस रूट पर केवल एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा। अभी दिल्ली से कटरा के सफर में 10-12 घंटे लगते हैं जो इस ट्रेन से 8 घंटे में पूरा हो जाएगा
दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है वंदे भारत एक्स्प्रेस
वंदे भारत का निर्माण 'मेक इन इंडिया' योजना के तहत चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है। इसको तैयार करने में 97 करोड़ रुपये की लागत आई है। फिलहाल इसे दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया जा रहा है। इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में पांच दिन के लिए होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसके पहले सफर पर रवाना किया था। शताब्दी एक्सप्रेस की तरह ट्रेन में केवल बैठने का इंतजाम है।
यूरोप की ट्रेनों की तर्ज पर तैयार हुई है 'वंदे भारत एक्सप्रेस'
इस ट्रेन में 4-4 कोच वाले चार सेट यानी कुल 16 कोच हैं। इनमें से 2 एग्जीक्यूटिव कोच हैं, जिनमें 52-52 सीट हैं। बाकी बचे हुए 14 चेयर कोच होंगे जिनमें 78-78 सीट होंगी। साथ ही इसमें दोनों तरफ लोकोपायलट केबिन लगे हैं। इसमें इंजन लगाने की जरूरत नहीं होगी। सुविधाओं की बात करें तो इसमें ऑन-बोर्ड इन्फोटेनमेंटस, GPS आधारित यात्री सूचना प्रणाली, CCTV, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे और जैव-शौचालय जैसी कई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं हैं।