कोरोना वायरस: भारत में दो लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या, 5,598 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,171 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,706 हो गई है। कल रिकॉर्ड 8,392 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 204 रही और कुल मृतकों की संख्या 5,598 हो गई है। ये लगातार दूसरा ऐसा दिन है जब 200 से अधिक मरीजों की मौत हुई है।
इन राज्यों की स्थिति सबसे खराब
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 70,013 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य में 2,362 लोगों ने वायरस की वजह से दम तोड़ा है। तमिलनाडु दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 23,495 नए मामले सामने आ चुके हैं और 184 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में 523 मौत समेत 20,834 मामले और गुजरात में 1,063 मौत समेत 17,200 मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 4,835 मरीज
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,708 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 95,527 पहुंच गई है जो कुल मामलों की 48.07 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संक्या 97,581 है।
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2,358 नए मामले
चार सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 2,358 नए मामले सामने आए। वहीं तमिलनाडु में 1,162 नए मामले सामने आए। दिल्ली में 990 नए मामले सामने आए। पिछले कई दिनों में ये पहली बार है जब दिल्ली में 1,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। ॉ इसी तरह गुजरात में पिछले 24 घंटे में 421 नए मामले सामने आए।
एशिया का पहला और दुनिया का सातवां सबसे अधिक प्रभावित देश है भारत
पूरी दुनिया में भारत की स्थिति की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत एशिया का पहला और दुनिया का सातवां सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है और यहां अब तक 18.11 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। ब्राजील (5.26 लाख), रूस (4.14 लाख), यूनाइटेड किंगडम (2.77 लाख), स्पेन (2.39 लाख) और इटली (2.33 लाख) भी भारत से आगे हैं।
गिलियाड ने कहा- पांच दिन रेमडेसिवीर लेने से हुआ कोरोना के मरीजों को फायदा
इस बीच सोमवार को अमेरिकी कंपनी 'गिलियाड' ने कहा कि उसकी दवा 'रेमडेसिवीर' का मध्यम रूप से बीमार कोरोना वायरस के मरीजों पर सकारात्मक असर पड़ा है। कंपनी ने बताया कि लगातार पांच दिन तक दवाई देने से इन मरीजों के लक्षणों में सुधार हुआ। इस ट्रायल से संबंधित विस्तृत जानकारियों को जल्द ही एक मेडिकल पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा। रेमडेसिवीर को इससे पहले गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में भी लाभदायक पाया गया था।