
कोरोना वायरस: देश में बीते दिन 75,000 से कम नए मामले, लगभग 900 मौतें
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 74,442 नए मामले सामने आए और 903 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 66,23,815 हो गई है, वहीं 1,02,685 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,34,427 हो गई है।
देश में बीते दो हफ्ते से अधिक समय से 90,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 76,737 मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 76,737 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 55,86,703 हो गई है और रिकवरी रेट 84.34 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,89,860 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 7.99 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
राज्यों की स्थिति
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 14,43,409 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 38,084 लोगों की मौत हुई है।
वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 7,19,256 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 5,981 मरीजों की मौत हुई है।
6,40,661 मामलों और 9,286 मौतों के साथ कर्नाटक और 6,19,996 मामलों और 9,784 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
नए मामले
कर्नाटक को छोड़ बाकी राज्यों में राहत
नए मामलों की बात करें तो सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन 13,702 नए सामने सामने आए और 326 मरीजों ने दम तोड़ा।
इसी तरह आंध्र प्रदेश में 6,242 और तमिलनाडु में 5,489 नए मामले सामने आए। इन दोनों राज्यों में स्थिति स्थिर होती नजर आ रही है।
हालांकि कर्नाटक में राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है और राज्य में एक बार फिर 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए। यहां बीते दिन 10,145 नए मरीज मिले।
डाटा
दिल्ली में बीते दिन 2,683 नए मामले
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,683 नए मामले सामने आए और 38 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,90,613 हो गई है, वहीं 5,510 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक स्थिति
दुनियाभर में साढ़े तीन करोड़ लोग हुए संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 3.50 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 10.36 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 74.20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.10 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 49.15 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.46 लाख मरीजों की मौत हुई है।