मुंबई: घोड़े पर बैठकर ऑर्डर देने पहुंचा स्विगी का डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल
मुंबई में भारी बारिश और जलभराव के बीच स्विगी के एक डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में डिलीवरी बॉय एक घोड़े पर बैठकर खाना डिलीवर करने जाता हुआ दिख रहा है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स डिलीवरी बॉय के काम के प्रति समर्पण की तारीफ कर रहे है और जम कर वीडियो शेयर कर रहे है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
अनजान व्यक्ति ने बनाया था वीडियो
कार में बैठे एक व्यक्ति ने घोड़े पर बैठे डिलीवरी बॉय का यह वीडियो बनाया है। वीडियो बनाने के बाद उसने इसे सोशल मी़डिया पर शेयर भी कर दिया। वीडियो में डिलीवरी बॉय भारी बारिश में भी मुंबई की सड़कों पर खाना डिलीवर करने जाता हुआ दिख रहा है। शेयर करने के कुछ ही घंटो बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने कहा- शाही स्विगी की शाही डिलीवरी
एक यूजर ने लिखा कि यह पेट्रोल बचाने का अच्छा तरीका है। एक अन्य यूजर ने कहा कि वह इसे शाही स्विगी की शाही डिलीवरी कहेगा। एक अन्य यूजर ने कहा कि वह आशा करता है कि यह शख्स पिज्जा डिलीवर नहीं कर रहा होगा।
देखें वीडियो
न्यूजबाइट्स प्लस
इस हफ्ते की शुरुआत में ही मुंबई में भारी बारिश हो रही है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की चेतावनी दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के कालबादेवी और सायन इलाकों में इमारत गिरने की दो घटनाएं हुईं। हालांकि किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना़ नहीं आई है और सभी लोगों को प्रभावित इलाके से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण बनी बाढ़ जैसी स्थिति के कारण बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने करीब 12 बसों के रुट को डायवर्ट किया है। चार-पांच इलाकों में जलभराव को देखते हुए ये निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा कुछ रेलवे यात्रियों ने यह भी दावा किया कि भारी बारिश के कारण ट्रेन भी पांच से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं।