
आर्यन खान ने NCB के सामने कबूली चरस का सेवन करने की बात- रिपोर्ट
क्या है खबर?
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 8 अक्टूबर को मुंबई की एक अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। आर्यन की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब उनके वकील सेशन कोर्ट में जमानत की अपील करेंगे।
इसी बीच खबर है कि आर्यन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ के दौरान चरस लेने की बात कबूल की है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
सूचना
आर्यन के दोस्त अरबाज ने जूते में छिपाया था चरस
इंडिया टुडे के मुताबिक, NCB ने अदालत में दिए पंचनामे में बताया है कि आर्यन के दोस्त अरबाज ने जूते से ड्रग्स का पाउच निकाल कर दिया था। उसके पास से छह ग्राम चरस बरामद हुई थी।
अरबाज ने बताया कि वह आर्यन के साथ चरस का सेवन करता है और वे क्रूज पर धमाल मचाने जा रहे थे।
दूसरी तरफ आर्यन ने भी स्वीकारा कि वह चरस पीते हैं और क्रूज पार्टी के दौरान भी चरस लेने वाले थे।
इनकार
आर्यन और अरबाज ने तलाशी देने से किया मना
NCB के पंचनामे के मुताबिक, NCB ने आर्यन और अरबाज को विकल्प दिया कि अगर वे चाहें तो उनकी तलाशी गजेटेड अधिकारी या मजिस्ट्रेट के सामने भी हो सकती है, लेकिन दोनों ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।
फिर जांच अधिकारी ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास कोई मादक पदार्थ है? इसके बाद अरबाज ने स्वेच्छा से अपने जूते से काला, चिपचिपा पदार्थ युक्त एक जिपलॉक बैग निकाला, जिसकी जांच के बाद चरस होने की पुष्टि हुई।
जानकारी
होता क्या है पंचनामा?
पंचनामा वह प्रक्रिया है, जिसके जरिए जांच एजेंसी क्राइम सीन से प्रारंभिक रिकॉर्ड और साक्ष्यों को संग्रह करती है। इस दौरान पुलिस या जांच एजेंसी गवाहों के बयान को रिकॉर्ड करती है।
पंचनामा तैयार करने के दौरान पुलिस कुछ नागरिकों को लेकर जाती है, ताकि वे जांच एजेंसी की कार्यवाही के चश्मदीद बन सके।
NCB के पंचनामे में दो पंचों का जिक्र है। किरण गोसावी और प्रभाकर रोघोजी सेन। पंचनामा इन्हीं दो पंचों की मौजूदगी में रिकॉर्ड किया गया था।
गिरफ्तारी
NCB ने 3 अक्टूबर को किया था आर्यन खान को गिरफ्तार
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था।
NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए।
रविवार यानी 3 अक्टूबर को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया।