राजस्थान: 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 56.01 प्रतिशत छात्र हुए पास
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। रिजल्ट घोषित होने की जानकारी पहले ही राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर दे दी थी। परीक्षाओं का आयोजन 14-27 मार्च के बीच होना था, जिसमें से कुछ विषयों की परीक्षाओं को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
कितने छात्रों ने पास की परीक्षा?
इस साल राजस्थान की 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 11,79,830 छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें से कुल 56.01 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। 12वीं की तरह 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल कुल 56.32 प्रतिशत छात्राओं और 55.65 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है।
पिछली साल कैसा रहा था रिजल्ट?
परीक्षाओं को पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने होते हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए छात्रों को दोनों में अलग-अलग पास होना अनिवार्य है। बता दें कि पिछली साल कुल 79.85 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया था। लड़िकयों का कुल पास प्रतिशत 80.35 प्रतिशत और लड़कों का 79.45 प्रतिशत रहा था।
12वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी
10वीं की तरह 12वीं में भी लड़कियां लड़कों से आगे हैं। पहले ही जारी हो चुके 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट के अनुसार कुल लड़कियों में से 94.90% ने परीक्षा पास की, वहीं 90.61 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं यश शर्मा ने 95.60 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम में इस साल कुल पास प्रतिशत 94.49 प्रतिशत रहा है। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 96.94 प्रतिशत और लड़कों का 93.18 प्रतिशत रहा।
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें। ऐसा करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। हम आशा करते हैं कि आपका रिजल्ट आपकी उम्मीद के अनुसार आया होगा।
टेक्स्ट मैसेज के जरिए ऐसे देखें अपना रिजल्ट
इंटरनेट की सुविधा न होने पर या आधिकारिक वेबसाइट न चलने पर आप मोबाइल से भी अपना रिजल्ट दे सकते हैं। इसके लिए RESULT लिखकर स्पेस दें और RAJ10 लिखें। फिर स्पेस दें और रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें।