आर माधवन कोरोना वायरस के संक्रमण से हुए स्वस्थ, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। हाल ही में कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता आर माधवन भी पिछले महीने 25 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब माधवन ने आज सोशल मीडिया पर बताया है कि वह और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं। 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के बाद माधवन को कोरोना निगेटिव पाया गया है।
आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद- माधवन
माधवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खुद के कोरोना वायरस से निगेटिव होने की जानकारी दी है। माधवन ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। अम्मा सहित घर पर सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम इस संक्रमण से उबर चुके हैं। हम घर पर भी अत्यंत सावधानी, एहतियात और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा कि भगवान की कृपा से हम सभी स्वस्थ हैं।
यहां देखिए माधवन का ट्विटर पोस्ट
माधवन ने मजाकिया अंदाज में दी थी संक्रमित होने की जानकारी
माधवन से पहले 'थ्री इडियट्स' में उनके को-स्टार रहे आमिर खान को वायरस से संक्रमित पाया गया था। माधवन ने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'फरहान को हमेशा रैंचो को फॉलो करना होगा और वायरस हमेशा हमारे पीछे होगा। लेकिन इस बार वायरस ने हमें पकड़ लिया है। हम जल्द ठीक हो जाएंगे। यह ऐसी जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू आए।' उन्होंने कहा था कि वह जल्द रिकवर हो जाएंगे। उन्होंने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया था।
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं माधवन
माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार बॉलीवुड के प्रोजेक्ट में कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में देखा गया था। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में एक कैमियो के रूप में एक स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था। हाल के दिनों में वह तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अधिक सक्रिय हैं। माधवन को 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में अभिनय करते हुए देखा जाएगा।
देश में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आए और 839 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,08,087 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 55,411 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 309 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद बिगड़ चुके हैं।