आर माधवन कोरोना वायरस के संक्रमण से हुए स्वस्थ, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। हाल ही में कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
अभिनेता आर माधवन भी पिछले महीने 25 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब माधवन ने आज सोशल मीडिया पर बताया है कि वह और उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं।
14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के बाद माधवन को कोरोना निगेटिव पाया गया है।
बयान
आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद- माधवन
माधवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खुद के कोरोना वायरस से निगेटिव होने की जानकारी दी है।
माधवन ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। अम्मा सहित घर पर सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम इस संक्रमण से उबर चुके हैं। हम घर पर भी अत्यंत सावधानी, एहतियात और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि भगवान की कृपा से हम सभी स्वस्थ हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए माधवन का ट्विटर पोस्ट
Thank you all for the concern and prayers .All at home including Amma have tested Covid Negative again-Although we have crossed the infection stage we are all taking utmost care,precautions following protocol even at home.Gods grace we are all fit and fine now 🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 11, 2021
जानकारी
माधवन ने मजाकिया अंदाज में दी थी संक्रमित होने की जानकारी
माधवन से पहले 'थ्री इडियट्स' में उनके को-स्टार रहे आमिर खान को वायरस से संक्रमित पाया गया था।
माधवन ने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'फरहान को हमेशा रैंचो को फॉलो करना होगा और वायरस हमेशा हमारे पीछे होगा। लेकिन इस बार वायरस ने हमें पकड़ लिया है। हम जल्द ठीक हो जाएंगे। यह ऐसी जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू आए।'
उन्होंने कहा था कि वह जल्द रिकवर हो जाएंगे। उन्होंने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
Farhan HAS to follow Rancho and Virus has always been after us BUT this time he bloody caught up. 😡😡😄😄BUT-ALL IS WELL and the Covid🦠 will be in the Well soon. Though this is one place we don’t want Raju in😆😆. Thank you for all the love ❤️❤️I am recuperating well.🙏🙏🙏 pic.twitter.com/xRWAeiPxP4
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) March 25, 2021
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं माधवन
माधवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार बॉलीवुड के प्रोजेक्ट में कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में देखा गया था। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।
इसके बाद उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में एक कैमियो के रूप में एक स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था।
हाल के दिनों में वह तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अधिक सक्रिय हैं। माधवन को 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में अभिनय करते हुए देखा जाएगा।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आए और 839 मरीजों की मौत हुई है।
महामारी की शुरुआत के बाद देश में एक दिन में मिले ये सर्वाधिक मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,08,087 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 55,411 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 309 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद बिगड़ चुके हैं।