विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी पर गर्व कर रहा है पूरा देश, जानिये उनके बारे में
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान इस समय पाकिस्तान की हिरासत में है। अभिनंदन मिग 21 में उड़ान भरते हुए भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमान का पीछा कर रहे थे। इस दौरान उनके विमान को नुकसान पहुंचा, जिसके बाद वे पाकिस्तानी सीमा में लैंड हुए। जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनके कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें वे बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों के जवाब दे रहे हैं।
रिटायर्ड एयर मार्शल के बेटे हैं अभिनंदन
विंग कमांडर अभिनंदन के पिता भी भारतीय वायुसेना में तैनात थे। उनके पिता एयर मार्शल (रिटायर्ड) सिम्हाकुट्टी वर्तमान बतौर लड़ाकू पायलट 1973 में वायुसेना से जुड़े थे। करगिल युद्ध के समय वे ग्वालियर एयरफोर्स बेस पर मुख्य ऑपरेशन अधिकारी थे, जहां से उन्होंने मिराज 2000 एयरक्राफ्ट को ऑपरेट किया था। इस एयरक्राफ्ट ने युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मिराज 2000 ने ही हाल ही में पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक भी की थी।
अभिनंदन की पत्नी हैं रिटायर्ड पायलट
अभिनंदन का पत्नी स्क्वाड्रन लीडर तन्वी मारवाह एक रिटायर्ड हेलिकॉप्टर पायलट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन के भाई भी वायुसेना में है। 34 वर्षीय अभिनंदन दो बच्चों के पिता है।
पिता ने कहा- बहादुर बेटे पर गर्व है
अभिनंदन के पिता ने कहा कि उनका बेटा एक सच्चा सैनिक है और उन्हें उन पर गर्व है। उनके पिता ने बयान जारी कर कहा कि उनका बेटा सुरक्षित हैं और वे उनकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए लोगों का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अभिनंदन के साथ किसी प्रकार की ज्यादती नहीं की जाएगी और वे जल्द ही देश वापस लौटेंगे।
सच हो गई फिल्मी कहानी!
इसे महज संयोग कहा जा सकता है कि अभिनंदन के पिता ने जिस फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी, वह अब सच में हो गया है। दरअसल, अभिनंदन के पिता ने मणिरत्नम की फिल्म 'कतरू वेलियिदाई' की फिल्म के लिए सलाहकार की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भारतीय पायलट की कहानी है, जिसका विमान सीमापार गिर जाता है और वह पाकिस्तान की जेल में कैद हो जाता है। आखिर में वह सकुशल भारत लौट आता है।
अभिनंदन की सकुशल वापसी की कोशिशें तेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनंदन ने अमरावती के सैनिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। उन्होंने अपने पिता की तरह 2004 में बतौर लड़ाकू पायलट वायसुेना ज्वाइन की थी। पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद भारत ने उनकी सुरक्षित वापसी की मांग की है। इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान से औपचारिक तौर पर पायलट की रिहाई की मांग करते हुए पत्र लिखा है। पूरा भारत अभिनंदन की जल्द और सकुशल वापसी की दुआएं कर रहा है।