LOADING...
पंजाब विधानसभा में जलाई गई नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर, अकाली दल ने मांगा इस्तीफा

पंजाब विधानसभा में जलाई गई नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर, अकाली दल ने मांगा इस्तीफा

Feb 18, 2019
04:33 pm

क्या है खबर?

पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख दिखाने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जबरदस्त विरोध के कारण पहले उन्हें कपिल शर्मा के शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया, अब पंजाब विधानसभा में उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान प्रदर्शन में उनकी तस्वीर भी जलाई गई। बता दें कि पंजाब विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है।

नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू पर पाकिस्तान के प्रति नरमी दिखाने का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 40 से अधिक CRPF जवानों के शहीद होने के बाद सिद्धू ने हमले को कायराना बताते हुए इसकी निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि आतंकियों को करारा जबाव देने और इसके स्थाई समाधान के बारे में भी हमें सोचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि आतंक का कोई धर्म, जाति या देश नहीं होता। बस इसी बात को लेकर सिद्धू पर पाकिस्तान के साथ नरमी दिखाने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध होने लगा।

अकाली दल

अकाली दल ने किया प्रदर्शन

पहले लोगों की मांग के चलते सोनी चैनल ने उन्हें कपिल शर्मा के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब विधानसभा में यह कारनामा हुआ। विधानसभा में बजट पेश हो रहा था और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बजट पढ़ रहे थे। इसी दौरान अकाली दल के विधायकों ने सिद्धू के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। वह उनके बयान के लिए उनके इस्तीफे की मांग करते रहे। उन्होंने सिद्धू की तस्वीर को भी आग के हवाले कर दिया।

Advertisement

आरोप

विरोधियों ने बताया पाकिस्तान परस्त

हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही बाधित हुई और स्पीक सदस्यों से शांति की अपील करते रहे। इसके बावजूद अकाली दल के विधायकों ने हंगामा जारी रखा। उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तान जाने की पुरानी रिपोर्ट को भी हवा में लहराया और उन्हें पाकिस्तान परस्त बोलते रहे। बता दें कि सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे और इस दौरान वह पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले भी मिले थे।

Advertisement