क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने की सिफारिश, 2019 विश्व कप में पाकिस्तान से न खेले भारत
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ विरोध की आवाज़े तेज़ हो रही हैं। क्रिकेट जगत में पाक के खिलाफ अलग-अलग तरह से विरोध जताया जा रहा है। इसी कड़ी में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) ने BCCI से सिफारिश की है कि भारत को 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। इससे पहले डी स्पोर्ट और आईएमजी रिलायंस ने पाक के PSL 2019 के प्रसारण से मना कर दिया है।
विश्व कप में पाकिस्तान से न खेले भारत- सुरेश बाफना
CCI के सचिव सुरेश बाफना ने कहा कि भारत को 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। सुरेश बफाना ने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा, "हम अपनी सेना और CRPF जवानों के खिलाफ की गई आतंकी गतिविधियों की निंदा करते हैं। हालांकि, CCI एक खेल संघ है, लेकिन हमारे लिए खेल से भी पहले राष्ट्र आता है।" बता दें कि 2019 विश्व कप में 16 जून को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच खेलना है।
इमरान खान को जवाब देना चाहिए- सुरेश बाफना
सुरेश बाफना ने आगे कहा, "इमरान खान को आरोपों पर जवाब देना चाहिए। वह पाकिस्तान के प्रधान मंत्री हैं और अगर उन्हें लगता है कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है तो वह खुलकर सामने क्यों नहीं आ रहे हैं।" इसके बाद बाफना ने कहा, "इमरान खान को खुलकर सामने आना चाहिए। लोगों को सच्चाई पता होनी चाहिए। वह खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, जिसका मतलब है कि उनके दामन दागदार हैं।"
मुंबई में क्रिकेट क्लब से हटाई गई इमरान खान की तस्वीर
पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री की फोटो ढ़क दी है। इस पर बफाना ने कहा, "हमनें पुलवामा हलमे की निंदा करने के लिए फोटो को कवर करने का फैसला किया। हम जल्द ही फैसला करेंगे कि फोटो कैसे हटाया जाए।" बता दें कि मुंबई के बाद पंजाब के मोहाली स्टेडियम के अंदर विभिन्न स्थानों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को भी हटा दिया गया है।
CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
आपको बता दें कि बीती 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।