पुलवामा आतंकी हमले पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, सैनिकों को दी हमले की आज़ादी
जहां एक तरफ देश में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोग पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र में एक आधिकारिक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कहां और किस समय कार्रवाई करनी है इसका फैसला करने के लिये सेना को अनुमति दे दी गयी है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से की धैर्य की अपील
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है, लोग पाकिस्तान और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र पर दबाव बना रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने सख्त लहज़े में कहा कि सरकार जवानों के खून का बदला ज़रूर लेगी। मोदी ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि नई नीति के अनुसार हम पहले किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं।
सेना तय करेगी कि कब और कैसे हमला करना है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हत्यारों और उनके प्रमोटरों को कब और कैसे जवाब देना है इसका फैसला सेना करेगी। सेना हर स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। जहां भी आतंकवादी समूह और अपराधी छिप सकते हैं, हमारी सेना उन्हें बाहर निकाल कर सज़ा देगी।
भारत ने पाकिस्तान के 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का दर्जा रद्द किया
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायज़ा लेने के लिए CCS बैठक की थी। बैठक में NSA अजीत डोवाल, निर्मला सीतारमण, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज जैसे केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान को दिए गए 'मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN)' का दर्जा रद्द करने का फैसला किया। बैठक के बाद मोदी ने कहा कि इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है और देश का एक ही स्वर होना चाहिए।
CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
बृहस्पतिवार, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 41 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक ये हमला स्थानीय आतंकवादी आदिल अहमद डार द्वारा किया गया था। आतंकी आदिल ने कार के ज़रिए CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से संचालित होता है।