
पुलवामा हमले के बाद भारत ने अब तक उठाए ये बड़े कदम
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी गई है।
हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। इनमें पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस लेना, पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त को वापस बुलाना आदि प्रमुख है।
आइये जानते हैं कि भारत ने हमले के बाद क्या-क्या कदम उठाए हैं।
MFN
पाकिस्तान से छीना MFN का दर्जा
हमले के अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक हुई थी।
इस बैठक में पाकिस्तान से MFN का दर्जा वापस लेने का फैसला किया गया था। इस फैसले के बाद पाकिस्तान को भारत के साथ व्यापार के लिए मिलने वाली छूट बंद हो गई है।
इसके अगले ही दिन भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से आयात होने वाली वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 200 फीसदी बढ़ा दी थी।
कोशिश
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश
पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयासों के तहत भारत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) में पाकिस्तान पर दवाब बनाने की कोशिश करेगा।
भारत FATF को सबूत सौंपकर बताएगा कि पाकिस्तान की एजेंसियां आतंकी संगठनों की आर्थिक सहायता कर रही है।
साथ ही पाकिस्तान को FATF की ब्लैकलिस्ट में डालने के लिए दबाव बनाएगा। अगर ऐसा होता है तो IMF, विश्व बैंक, मूडीज, फिच समेत दूसरी बड़ी एजेंसियां उसकी रेटिंग घटा सकती हैं।
जानकारी
भारत ने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
कूटनीतिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान में अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भारत बुला लिया था। इसके अलावा विदेश सचिव ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
सुरक्षा वापस
अलगाववादी नेताओं से वापस ली सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 6 अलगाववादी नेताओं को दी गई सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं वापस लेने के फैसला किया है।
प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारूक, शब्बीर शाह, हाशिम कुरैशी, बिलाल लोन, फजल हक कुरैशी और अब्दुल गनी बट से सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं वापस ली हैं।
इन नेताओं की सुरक्षा में 600 जवान तैनात थे। सरकार अलगाववादियों पर साल में करीब 14 करोड़ रुपये खर्च करती थी।
दूसरे अलगाववादी नेताओं को दी जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की जाएगी।
क्रिकेट
मुंबई क्रिकेट क्लब से हटी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो
पुलवामा हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से इसे व्यक्त किया जा रहा है।
मोहाली और मुंबई क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने परिसरों में लगी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो हटा ली है। इनमें इमरान खान की फोटो भी शामिल है।
इसके अलावा IMG रिलायंस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों का प्रसारण नहीं करने का फैसला किया है।
साथ ही कई वेबसाइट पाकिस्तानी टीम के मैचों के स्कोर नहीं दिखाएगी।
बॉलीवुड
बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा प्रतिबंध
हमले के बाद बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किए थे।
अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोशिएशन ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया है।
एसोशिएशन ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ-साथ उनके साथ काम करने वालों पर भी बैन लगेगा।
इसके अलावा म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से राहत फतेह अली खान और अतिफ असलम समेत पाकिस्तानी गायकों के गाने हटा दिए हैं।
जानकारी
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान का शो किया रद्द
हमले के विरोध में गीतकार-शायर जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है। जावेद-शबाना कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने वाले थे। वहीं 'टोटल धमाल' के निर्माता फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे।