
केरल: सबरीमाला मंदिर में 39 दिनों में 200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रह
क्या है खबर?
केरल में भगवान अयप्पा के सबरीमाला मंदिर में पिछले 39 दिन के अंदर 200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रह हुआ है।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, अयप्पा मंदिर के प्रबंधन से जुड़े शीर्ष मंदिर निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) ने मंगलवार को बताया कि 25 दिसंबर तक मंदिर को 204.30 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
TDB अध्यक्ष पीएस प्रशांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तीर्थयात्रियों द्वारा चढ़ाए गए सिक्कों की गिनती के बाद राजस्व और बढ़ेगा।
राजस्व
किस-किस रूप में मिला राजस्व?
पीएस प्रशांत ने बताया कि कुल 204.30 करोड़ के राजस्व में 63.89 करोड़ रुपये 'कनिक्का' के रूप में मिले हैं, जो श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए सिक्के हैं।
इसके अलावा मिठाई प्रसाद जिसे 'अरावना' कहते हैं, उसकी बिक्री से 96.32 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा तीर्थयात्रियों को बेचे गए मिठाई प्रसाद 'अप्पम' से 12.38 करोड़ रुपये आये हैं।
प्रशांत ने बताया कि मौजूदा समय में 25 दिसंबर तक 31,43,163 श्रद्धालुओं ने सबरीमाला में भगवान अयप्पा की पूजा की है।
श्रद्धा
27 दिसंबर को संपन्न होगा पहला चरण
हर साल 2 महीने के लिए खुलने वाली तीर्थ यात्रा का पहला चरण 27 दिसंबर को 'मंडला पूजा' के साथ संपन्न हो जाएगा। मौजूदा समय में भगवान के दर्शन के लिए यात्रियों की काफी भीड़ दिख रही है।
मंडला पूजा के बाद सबरीमाला मंदिर को बुधवार रात 11ः00 बजे बंद किया जाएगा और फिर 30 दिसंबर को 'मकरविलक्कु' अनुष्ठान के लिए दोबारा खुलेगा।
मंदिर 'मकरविलक्कू' अनुष्ठान 15 जनवरी को संपन्न होगा।