Page Loader
हीरो ने खोली पहली प्रीमिया डीलरशिप, एक छत के नीचे मिलेंगे तीन कंपनियों के वाहन 
हीरो ने केरल में प्रीमियम बाइक्स के लिए हीरो प्रीमिया डीलरशिप खोला है

हीरो ने खोली पहली प्रीमिया डीलरशिप, एक छत के नीचे मिलेंगे तीन कंपनियों के वाहन 

Oct 20, 2023
07:16 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम बाइक्स की बिक्री के लिए केरल के कालीकट में पहली 'हीरो प्रीमिया' प्रीमियम डीलरशिप शुरू की है। इस आउटलेट पर हीरो की प्रीमियम बाइक्स, इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स साथ हार्ले डेविडसन के दोपहिया वाहनों को बेचा जाएगा। यह हीरो प्रीमिया डीलरशिप करीब 3,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें ग्राहकों के लिए बिक्री, सर्विस के साथ स्पेयर (3S) की सुविधा दी जाएगी।

सुविधा 

आधुनिक सुविधाओं से लैस है शोरूम

कंपनी का कहना है कि नई प्रीमिया डीलरशिप आधुनिक आर्किटेक्चर, आकर्षक डिजाइन और नए जमाने की डिजिटल तकनीक से लैस है। इसमें डिजिटल इंटरैक्टिव मॉड्यूल, क्लाउड तकनीक के माध्यम से वर्चुअल कॉन्फिगरेटर की सुविधा मिलेगी। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई कंपनी की हीरो करिज्मा XMR सहित विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर और हार्ले डेविडसन X440 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, हार्ले की महंगी बाइक अभी भी कंपनी के ही शोरूम्स पर बिकेंगी।

बयान 

कंपनी वित्त वर्ष 2024 तक प्रीमियम डीलरशिप का करेगी विस्तार 

प्रीमियम डीलरशिप के उद्घाटन को लेकर हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने कहा, "वित्त वर्ष 2024 में हमारी कंपनी पूरे भारत में अपने प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क को काफी मजबूत करेगी।" उन्होंने आगे कहा है, "हमें विश्वास है कि हीरो प्रीमिया में एक ही छत के नीचे ग्राहकों को खरीद का बेहतन अनुभव प्रदान करने के साथ अच्छी सुविधा भी मिलेगी।'' बता दें, इन शोरूम्स में हार्ले डेविडसन X440 के लिए कई लाइफस्टाइल एक्सेसरीज भी मिलेंगी।