केरल: बैंक का कर्ज न चुका पाने पर परिवार के 3 सदस्यों ने दी जान
केरल के पलक्कड़ जिले में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने फांसी से लटककर अपनी जान दे दी। परिवार वित्तीय संकट और बीमारियों से परेशान था। जागरण वेबसाइट के मुताबिक, घटना कुझलमन्नम इलाके में हुई। मृतकों में 42 वर्षीय सिनिला, उनका 19 वर्षीय बेटा रोहित और उनकी बहन का 24 वर्षीय बेटा सुबिन शामिल हैं। तीनों के शव घर के रसोई घर में लटके मिले थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पैतृक घर को गिरवी रखकर लिया था बैंक से कर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनिला के भाई बिनिल ने पैतृक घर के दस्तावेजों को गिरवी रखकर कुझलमंदम सहकारी बैंक से कर्ज लिया था। बिनिल के बाद घर में सिनिला बड़ी थीं। बिनिल के कर्ज न चुका पाने पर उनकी बहन सिनिला पर बैंक दबाव बना रहा था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि पैसे नहीं चुकाने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी। इससे सिनिला काफी परेशान थीं। संभावना है कि इस कारण परिवार ने यह कदम उठाया।
सिनिला की मां ने दी पुलिस को सूचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में सिनिला अपने बेटे और बहन के बेटे के अलावा अपनी मां के साथ रह रही थीं। गुरुवार सुबह 5ः00 बजे उनकी मां जब रसोई में आईं तो तीनों के शव फांसी से लटके देखे। उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।