
पहलगाम हमला: भारत सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया
क्या है खबर?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा पंजीकृत, संचालित या पट्टे पर लिए गए सभी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इसमें वाणिज्यिक एयरलाइंस और सैन्य उड़ानें शामिल हैं।
यह प्रतिबंध आज (30 अप्रैल) से ही लागू हो गया है, जो 23 मई, 2025 तक प्रभावी रहेगा।
बता दें, पाकिस्तान ने पहले से ही भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया हुआ है।
नुकसान
पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने से भारतीय एयरलाइंस को हो रहा नुकसान
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस को उसका हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी।
इस रोक के कारण भारतीय एयरलाइन कंपनियों को हर हफ्ते 77 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।
पिछले 5 दिनों में करीब 600 विमानों पर असर पड़ा है।
अब भारतीय एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तानी एयरलाइंस को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
कदम
भारत ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए?
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने और वाघा सीमा को बंद करने समेत कई फैसले लिए हैं।
सरकार ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में बंद करवा दिया है। साथ ही पाकिस्तान से जुड़े कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी प्रतिबंधित कर दिया है। इनमे कई पाकिस्तानी नेताओं, क्रिकेट खिलाड़ियों, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के अकाउंट्स भी शामिल हैं।
मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को दी खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहलगाम हमले के बाद से ही बैठकों का दौर जारी है।
उन्होंने मंगलवार को तीनों सेनाओं की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सहित सभी सेना प्रमुख शामिल हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती के लिए तीनों सेनाओं को प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य का चुनाव और समय पर निर्णय लेने की खुली छूट दी है।