LOADING...
राहुल गांधी ने श्रीनगर का दौरा किया, बोले- सरकार जो कदम उठाएगी उसके साथ
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले में घायलों से मुलाकात की

राहुल गांधी ने श्रीनगर का दौरा किया, बोले- सरकार जो कदम उठाएगी उसके साथ

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2025
04:36 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा किया। यहां उन्होंने अस्पताल में घायलों और पीड़ितों से मुलाकात की और उनका दर्द बांटा। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते घटना की निंदा की और कहा कि वह इस मामले में सरकार के साथ हैं, वह जो कदम उठाएगी उसका साथ दिया जाएगा।

दौरा

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, "यह एक दुखद घटना है। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। इस परिस्थिति में कश्मीर के लोग पूर्ण रूप से भारत के साथ हैं। मैं सभी को कहना चाहता हूं कि आज सारा देश एक साथ खड़ा है। कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई जिसमें विपक्ष ने इस घटना की निंदा की है। सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उसमें उनके साथ खड़े हैं।"

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी ने दिया बयान