
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आर्मी नर्सिंग कॉलेज की वेबसाइट हुई हैक
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह हैकिंग पाकिस्तान के हैकर ग्रुप 'टीम इनसेन PK' द्वारा की गई है। कॉलेज वेबसाइट पर पाकिस्तान के झंडे और उकसाने वाले संदेश भी दिखे, जिसके बाद वेबसाइट ऑफलाइन कर दी गई है।
इस घटना के बाद साइबर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
सवाल
हैकिंग के समय पर सवाल
इस हैकिंग से ठीक 2 दिन पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे।
भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, पाक रक्षा सलाहकारों को अवांछित कहा और ज्यादातर पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए।
इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया और शिमला समझौते जैसे द्विपक्षीय समझौते निलंबित करने की बात कही।
ऐसे में हैकिंग की टाइमिंग को भारत विरोधी साइबर हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
हमले
पहले भी कर चुके हैं हमले
शुक्रवार को वेबसाइट पर भड़काऊ संदेश और पाकिस्तान का झंडा लगाया गया, जिसमें दो-राष्ट्र सिद्धांत की बात थी।
ये वेबसाइट सेना की एक स्वायत्त संस्था चलाती है और अब कंप्यूटर सुरक्षा एजेंसी CERT-In इसकी जांच करेगी।
टीम इनसेन PK पहले भी कई भारतीय वेबसाइटों पर हमला कर चुकी है, जिसमें 2023 का G20 शिखर सम्मेलन और बर्गर सिंह चेन पर हुआ हमला शामिल है।
उस हमले में उन्होंने वेबसाइट बदल दी थी और मजाक उड़ाते हुए पोस्ट भी डाले थे।
पहलगाम हमला
पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत
इस हफ्ते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए।
आतंकियों ने गैर-मुस्लिम पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने किया था।
हमले में AK-47 और M4 जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। यह हमला मुंबई 2008 के बाद भारत पर सबसे बड़ा नागरिक हमला माना जा रहा है।