
जम्मू-कश्मीर में महिला ने 4 आतंकियों को देखने का दावा किया, कठुआ में तलाशी अभियान शुरू
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक महिला ने 4 आतंकियों को देखने का दावा किया है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने हीरानगर सेक्टर में एक बड़ा तलाशी अभियान छेड़ दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला ने पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आतंकियों को देखने की बात कही है।
सूचना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। खुफिया एजेंसियां भी मौके पर सूचनाएं जुटा रही हैं।
आतंक
JKNF से जुड़े सदस्य के घर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद
सुरक्षा बल पुलवामा और बारामूला में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं। बारामूला के पट्टन इलाके में सुरक्षा बलों को प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट (JKNF) संगठन के सदस्य के आवास पर छापा मारा है।
बारामूला पुलिस ने शुक्रवार को पट्टन में गुलाम मोहम्मद गनई के आवास पर तलाशी अभियान चलाया था, जिसके पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं।
बरामद वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है और चल रही जांच में सबूत के तौर पर दर्ज किया गया।
मुठभेड़
लश्कर कमांडर हो चुका है ढेर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का टॉप कमांडर अल्ताफ लाली बताया जा रहा है। यह पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है। अभियान के दौरान 2 जवान घायल हो गए हैं,
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय पहुंच गए हैं। उनकी अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है।