
जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकियों के घर उड़ाए गए, LoC पर पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकवादियों के घर बम से विस्फोट कर उड़ा दिए हैं।
जिन आतंकियों के घर गिराए गए, उनमें आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश का अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल है।
वहीं, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
आतंकियों के घर
त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में ढहाए गए घर
शोपियां के चोटीपोरा गांव में शाहिद अहमद कुट्टे का घर ढहाया गया। कुट्टे लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है और पिछले 3-4 सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है।
कुलगाम के मटालम में आतंकवादी जाहिद अहमद का घर गिराया गया।
पुलवामा के मुर्रान में आतंकी अहसान उल हक के घर को भी गिराया गया। अहसान 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लेकर आया था।
पुलवामा के काचीपोरा इलाके में हारिस अहमद का घर भी बम से उड़ा दिया गया।
गोलीबारी
LoC पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी, मिला मुंहतोड़ जवाब
LoC पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने भी इसका उचित जवाब दिया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
श्रीनगर में एक रक्षा अधिकारी ने कहा, "25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि कश्मीर में LoC के पार पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की। सेना के जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"
घुसपैठिए
गुजरात में 500 घुसपैठिए हिरासत में लिए गए
गुजरात में विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है।
अहमदाबाद और सूरत में पुलिस ने छापेमारी कर 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। अहमदाबाद में करीब 400 और सूरत से 100 से ज्यादा बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा गया है।
इन सभी से पूछताछ की जा रही है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों को विदेशी नागरिकों को वापस भेजने का निर्देश दिया था।
बयान
डोनाल्ड ट्रंप बोले- दोनों देश विवाद सुलझा लेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के बहुत करीब हूं और पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं जैसा कि आप जानते हैं। कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं, शायद उससे भी अधिक समय से। पहलगाम हमला बहुत बुरा था, जिसमें 30 लोग मारे गए। मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान-भारत के बीच बहुत तनाव है, यह हमेशा से रहा है।"
बहन का बयान
आतंकी की बहन बोली- बेवजह सजा मिल रही
पहलगाम हमले में कथित तौर पर शामिल एक आतंकी की बहन ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "जब मैं ससुराल से घर आई तो माता-पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे। मुझे बताया गया कि पुलिस उन्हें ले गई। तभी सुरक्षाबल आए और मुझे पड़ोसी के घर भेज दिया। मैंने देखा कि एक जवान ने घर की छत पर बम जैसी चीज रखी और फिर घर गिरा दिया। हम बेगुनाह हैं। हमें बेवजह सजा मिल रही है।'