Page Loader
जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ईरान जाने वाली उड़ानें रद्द कीं, रूस का भी अलर्ट
जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ईरान की उड़ानों का निलंबन बढ़ाया (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ईरान जाने वाली उड़ानें रद्द कीं, रूस का भी अलर्ट

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजरायल के हवाई हमले के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई की आशंका से अन्य देशों की चिंता बढ़ी हुई है। इसी को देखते हुए गुरुवार को जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने ईरान जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया। लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने कहा कि उसने 13 अप्रैल तक ईरान के लिए उड़ानें निलंबित की हैं। दूसरी तरफ रूस ने भी अपने नागरिकों को मध्य पूर्व देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है।

आशंका

अन्य एयरलाइंस की ओर से नहीं आया संदेश

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लुफ्थांसा और इसकी सहायक ऑस्ट्रियन एयरलाइन तेहरान में उड़ान भरने वाली केवल 2 पश्चिमी एयरलाइंस हैं। ऑस्ट्रियन की मालिक भी लुफ्थांसा है और सप्ताह में 6 दिन विएना से तेहरान के लिए उड़ान भरती है। तेहरान के लिए उड़ान भरने वाली अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि उत्तरी अमेरिका से अमीरात और कतर एयरवेज की उड़ानों के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र एक प्रमुख उड़ान मार्ग है।

हमला

इजरायल ने ईरानी दूतावास पर हमला कर मारे थे 7 सैन्य अधिकारी

इजरायल और हमास के युद्ध के बीच इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी के वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया था। इस दौरान हवाई बमबारी में दूतावास की एक इमारत को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। हमले में 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे। हालांकि, किसी राजदूत को नुकसान नहीं पहुंचा था। हमले पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायल से बदला लेने की बात कही थी।