
बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान, बोले- सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनातनी का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ विवादित और भड़काऊ भाषण दिया है।
उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून। उन्होंने सिंधु नदी पर दावा करते हुए कहा कि ये हमारी नदी है और हमेशा हमारी ही रहेगी।
बयान
बिलावल ने कहा- हमारी फौज जवाब देने को तैयार
भुट्टो ने कहा, "ऐसा नहीं हो सकता कि आप एक झटके में सिंधु जल समझौता को तोड़ दें। हम इसे नहीं मानते हैं। हमारी अवाम इसे नहीं मानती। हजारों साल से हम इस नदी के वारिस हैं। सिर्फ इसलिए कि भारत की आबादी ज्यादा है, वो यह नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है। पाकिस्तान की अवाम बहादुर लोग हैं, हम डटकर मुकाबला करेंगे। सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है।"
भारत
भारत ने रद्द कर दिया है सिंधु जल समझौता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हुआ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है।
इसके तहत सिंधु घाटी में बहने वाली 3 पूर्वी नदियों (रवि, सतलज, व्यास) पर भारत का, जबकि 3 पश्चिमी नदियों (सिंधु, झेलम, चिनाब) पर पाकिस्तान का अधिकार है।
इस फैसले पर पाकिस्तान ने कहा था कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रोकता है तो इसे जंग की तरह माना जाएगा।