
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, बैन हुआ पाकिस्तानी सितारों का इंस्टाग्राम अकाउंट
क्या है खबर?
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया है।
इसी के साथ भारत में पाकिस्तानी सितारों के प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है।
इस सूची में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकीं अभिनेत्री माहिरा खान से लेकर हानिया आमिर तक का नाम शामिल है।
भारत में किसी भी बड़े पाकिस्तानी स्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखाई नहीं दे रहा है।
सितारे
इन सितारों का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ भारत में ब्लॉक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
हानिया और माहिरा समेत अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज और इमरान अब्बास जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों पर ये गाज गिरी है।
हानिया की भारत में भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें कई भारतीय फॉलो करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने भारत के प्रति समर्थन भी दिखाया था और इस घटना पर दुख जताया था।
रोक
फवाद खान की फिल्म 'अबीर-गुलाल' की रिलीज पर भी लगी रोक
कुछ दिनों पहले भारत ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर-गुलाल' की रिलीज पर रोक लगा दी थी। 9 मई को यह फिल्म रिलीज होनी थी, जिसमें फवाद के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर थीं।
पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही इस फिल्म को भारत में बैन करने की मांग उठने लगी थी।
इसके जरिए फवाद ने 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की थी। पिछली बार उन्हें हिंदी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था।
जवाब
पाकिस्तान को सबक सिखाने के मूड में भारत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा भारत गुस्से से उबल रहा है और आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को इसका सबक सिखाना चाहता है।
पाकिस्तान के कलाकारों पर पहले ही बैन लगा दिया है।
हाल ही में भारत सरकार ने पाकिस्तान के कुल 16 से ज्यादा यूट्यूब चैनलों को भी बैन किया है। साथ ही कुछ मीडिया संस्थानों को भी पाकिस्तान से बाहर भारत में नहीं देखा जा सकता है।
हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
22 अप्रैल को पहलगाम के एक रिसॉर्ट में 6 आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी।
यह हमला उस समय हुआ, जब पर्यटक खच्चर की सवारी का आनंद ले रहे थे। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिससे पूरा देश स्तब्ध है।
भारत ही नहीं, विदेशों में इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की गई है। यह देश में पिछले दो दशकों में हुए सबसे घातक नागरिक हमलों में से एक है। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।