लैंगिक समानता में भारत की रैंक सुधरी, लेकिन अभी भी 146 देशों में 127वें स्थान पर
क्या है खबर?
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के लैंगिक समानता सूचकांक में भारत की रैंक में सुधार हुआ है और वह 146 देशों में 127वें स्थान पर पहुंच गया है।
पिछले साल के लैंगिक समानता सूचकांक में भारत 135वें स्थान पर था। पिछले साल के बाद से भारत को 1.4 प्रतिशत अंकों और 8 स्थानों का सुधार हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश ने शिक्षा के सभी स्तरों पर नामांकन में समानता हासिल कर ली है।
रैंक
पड़ोसी देशों में बांग्लादेश की स्थिति सबसे अच्छी
रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने कुल लैंगिक अंतर 64.3 प्रतिशत कम किया है। हालांकि, भारत आर्थिक भागीदारी और अवसर पर केवल 36.7 प्रतिशत समानता पर पहुंचा है।
सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश 59वें स्थान पर, जबकि पाकिस्तान 142वें, चीन 107वें, नेपाल 116वें, श्रीलंका 115वें और भूटान 103वें स्थान पर रहा।
आइसलैंड लगातार 14वें साल दुनिया में सबसे ज्यादा लैंगिक समानता वाला देश बना है। यह 90 प्रतिशत से ज्यादा लैंगिक अंतर को पाटने वाला इकलौता देश है।