तेलंगाना: हैदराबाद में स्कूटर से घर लौट रहे 2 किन्नरों की चाकू और पत्थरों से हत्या
तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार रात बीच रास्ते 2 किन्नरों की चाकू और पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात दाईबाग इलाके में उस समय हुई जब दोनों स्कूटर से अपने घर लौट रहे थे। मृतक किन्नरों की पहचान यूसुफ उर्फ डॉली (25) और रियाज उर्फ सोफिया (30) के रूप में हुई है। घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
वारदात के पीछे अवैध संबंधों का शक
पुलिस की ओर से घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हो सकता है। साथ ही पुरानी रंजिश के कोण से भी पुलिस जांच कर रही है। एक अन्य घटना में मैलारदेवपल्ली थाना क्षेत्र के कट्टादान इलाके में अज्ञात लोगों ने फुटपाथ पर सो रहे 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।