कश्मीर की आखिरी हिंदू रानी पर बनेगी फिल्म, इस तरह की थी घाटी की रक्षा
जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का फैसला लिया। जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। इसके बाद से लगातार 'अनुच्छेद 370' और 'धारा 35A' चर्चा का विषय बना हुआ है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है और अब कश्मीर पर शासन करने वाली आखिरी हिंदू रानी की जिंदगी पर फिल्म बनाई जाने वाली है।
कोटा रानी पर बनेगी फिल्म
कश्मीर पर शासन करने वाली आखिरी हिंदू रानी, कोटा रानी की जिंदगी पर बनने जा रही इस फिल्म को मधु मंटेना और रिलायंस इंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस करने वाला है। फिल्म में कोटा रानी की वीरता की गाथा देखने को मिलेगी।
कौन थी कोटा रानी?
कोटा रानी ने 13वीं सदी में घाटी पर राज किया था। उन्हीं को हराकर शाह मीर ने कश्मीर पर कब्जा किया था। मीर एक राज्य का पहला विदेशी शासक बना था जो भारतीय दर्शन और शैव धर्म का केंद्र था। कहा जाता है कि कोटा रानी बेहद खूबसूरत थीं। उन्हें एक बहुत अच्छी शासक और सैन्य रणनीतिकार माना जाता था। उन्होंने कई मध्य एशियाई हमलावरों के खिलाफ कश्मीर की लड़ाई भी लड़ी।
फिल्म में दिखाया जाएगा कोटा रानी ने घाटी बचाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए थे
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपनी सुंदरता का इस्तेमाल उन पुरुषों पर सत्ता हासिल करने के लिए किया, जिन्होंने कश्मीर के लिए खतरा पैदा किया, लेकिन अंततः वह चारों ओर से दुश्मनों से घिरी हुई थी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि रानी ने घाटी को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए थे। कश्मीर की कोटा रानी पर बन रही फिल्म वाकई देखने वाली होगी।
कोटा रानी भारत की बहुत अच्छी महिला शासकों मे से एक- मंटेना
प्रोड्यूसर मंटेना ने कहा, "यह एक बहुत आश्चर्य वाली बात है कि हम भारतीयों को कोटा रानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।" उन्होंने कहा, "कोटा रानी की तुलना क्लियोपैट्रा से करना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा। आज हम बहुत सारी चीजें देख रहे हैं जिनका सीधा संबंध उनसे हैं।" मंटेना ने आगे कहा, "उनका जीवन बेहद नाटकीय था। वह भारत की बहुत अच्छी महिला शासकों में से एक थीं। उनके बारे में जानकारी ना होना शर्म की बात।"
बड़ी विडंबना कि कोटा रानी के बारे में कम लोगों को पता- शिबाशीष सरकार
रिलायंस इंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा, "हमारा मुख्य उद्देेश्य कोटा रानी पर उल्लेखनीय फिल्म बना उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है। उनके चरित्र के कई सारे शेड्स हैं लेकिन बिना किसी संदेह के वह हमारे देश की सबसे बढ़िया महिला शासकों में से एक हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "यह बड़ी विडंबना है कि इसकी जानकारी कम ही लोगों को हैं कि उन्होंने कैसे कश्मीर की आक्रमणकारियों से रक्षा की।"